पटना: रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे (Raxaul Haldia Expressway in bihar) के निर्माण का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है. 54000 करोड रुपए की लागत से बनने वाले बिहार के इस नए एक्सप्रेस-वे (expressway in Bihar) का निर्माण कार्य अगले साल से शुरु हो जाएगा. रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे प्रदेश के 8 जिलों से होकर झारखंड और पश्चिमी बंगाल के हल्दिया तक जाएगा. ग्रीन फील्ड परियोजना (green field project) के तहत ये एक्सप्रेस-वे करीबन 690 किलोमीटर लंबा होगा.
ये भी पढ़ें- बिहार में एक्सप्रेस वे पर अगले साल से शुरू होगा काम, मंत्री नितिन नवीन ने कहा- 4 एक्सप्रेस वे के साथ बढ़ रहे हैं आगे
एक्सप्रेस-वे के डीपीआर की प्रक्रिया शुरू: रक्सौल से हल्दिया तक बनने वाले इस 6 से 8 लेन के पुल को स्वीकृति मिल गई है. यह उत्तर बिहार को आपस में जोड़ने का काम करेगा. रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे के डीपीआर की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसके बाद अगले साल से इसका निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा. 54 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली इस परियोजना में 695 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा. इसे पूरा करने का समय वर्ष 2024-25 रखा गया है.
जानिए एक्सप्रेस-वे का रुट: एक्सप्रेस-वे गया से जहानाबाद और नालन्दा के बॉर्डर से होते हुए पटना में कच्ची दरगाह तक आएगी. फिर वहां से बिदुपुर चकसिकंदर, महुआ के पूरब होते हुए ताजपुर जाएगी. हां से दरभंगा एयरपोर्ट के पास से होते हुए जयनगर में समाप्त होगी. औरंगाबाद से जयनगर तक की यह सड़क 271 किमी लंबी होगी. इस सड़क का गया और दरभंगा एयरपोर्ट से सीधा संपर्क होगा. यह 8 जिलों से गुजरेगी.
ये भी पढ़ें- बिहार के 9 जिलों से गुजरेगा रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे, BJP MLA बोलीं- जमुई वासियों को होगा फायदा