पटनाः पटना वाले खान सर का क्रेज अब बॉलीवुड तक पहुंच गया है. जी हां, बॉलीवुड अभिनेत्री ने खान सर का एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर (Raveena Tandon shared Khan sir video) किया है. इस वीडियो में खान सर भारत के नक्शे पर नदियों और भारत की भौगोलिक सीमा की चर्चा करते हुए इसे भारत के राष्ट्रगान से जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- खान सर, अमित कुमार सिंह या फिर फैजल खान...जानिए मैं कौन हूं?
-
#guru pic.twitter.com/NYFOqSA0rs
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) March 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#guru pic.twitter.com/NYFOqSA0rs
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) March 4, 2022#guru pic.twitter.com/NYFOqSA0rs
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) March 4, 2022
दरअसल, खान सर का यह वीडियो उनके क्लास का है. इसमें वो अपने छात्रों को भारत के नक्शे के माध्यम से समझाते हुए इसे अखंड भारत से जोड़ते नजर आ रहे हैं. अंत में इसे देश के राष्ट्रगान से भी जोड़ देते हैं. खान सर वीडियो में सबसे पहले अखंड भारत की चर्चा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं पटना वाले खान सर, बताया जा रहा 'ब्लैक फंगस'
उत्तर में हिमालय पर्वत, फिर यूपी की दो प्रमुख नदियां गंगा और यमुना, इसके बाद द्रविड भारत, फिर महाराष्ट्र, पाकिस्तान का राज्य सिंध, उड़ीसा, बंगाल, पंजाब को नक्शे पर समझाते हैं. इस तरह से ये सभी अखंड भारत के चौतरफा मार्क किया हुआ लोकेशन है. अंत में खान सर राष्ट्रगान का 'पंजाब, सिंध, गुजरात, मराठा, द्राविड, उत्कल, बंग' के जरिए अखंड भारत को बता रहे हैं. वो कहते हैं कि दरअसल हमारा राष्ट्रगान अखंड भारत को ही बता रहा है.
बॉलीवुड अभिनेत्री इस वीडियो को हैश टैग गुरु के साथ शेयर किया है. वैसे तो खान सर के बारे में विशेष बताने की जरुरत नहीं है, लेकिन वो पटना में अपना जीएस क्लास चलाते हैं और यूट्यूब पर ऑनलाइन क्लासेस देते हैं. खान सर अपने पढ़ाने के रोचक अंदाज के कारण खूब चर्चित रहे हैं. यूपी के गोरखपुर में पैदा हुए खान सर अभी हाल ही में RRB-NTPC Result मामले में भी खूब चर्चा में आए थे. उनपर विद्यार्थियों को भड़काने के आरोप लगे थे और खान सर को गिरफ्तारी के डर से अंडरग्राउंड होना पड़ा था.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP