पटना (दानापुर): कोरोना काल में भी दियारा के अकिलपुर पंचायत के डीलर पर मनमाने ढंग से राशन और किरोसिन तेल का वितरण करने का आरोप लगा है. इस बाबत एसडीओ से लिखित शिकायत की गई है. उपभोक्ताओं ने बताया कि पंचायत में मात्र एक डीलर से राशन और किरोसिन तेल का वितरण किया जा रहा है.अनुमंडल कार्यालय में इस अनिमियतता के खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया.
डीलर पर आरोप
डीलर पर मनमानी ढंग से राशन वितरण और अधिक पैसा भी लेने का आरोप लगाया गया है. उपभोक्ता ललन कुमार ने बताया कि डीलर द्वारा उपभोक्ताओं को सही वजन तक नहीं देते है. वहीं कोरोना महामारी में भी गरीबों के बीच राशन वितरण में मनमानी किया गया है और उपभोक्ता दिनेश तिवारी ने खाद्य और उपभोक्त सरंक्षण विभाग के सचिव से लिखित शिकायत इसकी की थी.
एसडीओ ने दिया कार्रवाई का भरोसा
दानापुर पीडीएस दुकानदारों की मनमानी और एसडीओ की मिली भगत से अकिलपुर पंचायत के डीलर ने सिंतबर माह के बाद से राशन नहीं वितरित किया है. वहीं डीलर बोलता है कि गोदाम से राशन उठाव नहीं हुआ है. साथ ही बिना पॉश मशीन से ही अकिलपुर पंचायत में राशन का वितरण किया जाता है. इस मामले को लेकर एसडीओ राजीव रंजन ने बताया कि इसकी जांच एसओ से करायी जायेगी और जांच में अनियमितता पाये जाने पर डीलर पर सख्त कारवाई की जायेगी.