पटना: लोजपा के विंग दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद पशुपति पारस ने रंजीत कुमार को दलित सेना का राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया है. रंजीत कुमार की निष्ठा और लगन को देखते हुए पशुपति पारस ने इस मनोनयन पर खुशी जतायी.
ये भी पढ़ें...वैशाली: हाजीपुर मार्केट कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, मां-बेटे की झुलसकर मौत
रंजीत कुमार की है महत्वपूर्ण भूमिका
लोजपा कार्यालय में पशुपति पारस से दलित सेना के पदाधिकारियों की उपस्थिति में रंजीत कुमार को राष्ट्रीय महासचिव का मनोनयन पत्र सौंपा. पारस ने आशा और विश्वास जताया कि दलित सेना के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में रंजीत कुमार संगठन को बिहार सहित अन्य राज्यों में और भी मजबूत और सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे.ये भी पढ़ें...
जमुई पुलिस की रिपोर्ट में 'मुर्दा', ETV भारत की पड़ताल में निकला 'जिंदा'
'रंजीत कुमार दलित सेना के स्थापना काल 1983 और लोजपा के स्थापना काल से दलित सेना एवं पार्टी संगठन के विस्तार में उनका अहम योगदान रहा है. पूर्व में भी रंजीत कुमार लोजपा के प्रदेश महासचिव भी रहे हैं.- पशुपति पारस