ETV Bharat / state

पटना : मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार और पुडुचेरी के बीच खेला जा रहा रणजी मैच

उद्घाटन से पहले कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर उनका परिचय लिया और बेहतर खेलने की शुभकामनाएं दी.

patna
रणजी मैच
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 1:57 PM IST

पटनाः राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार और पुडुचेरी के बीच चार दिवसीय रणजी मैच का शुभारंभ हुआ. बीसीसीआई के जरिए आयोजित रणजी ट्रॉफी मैच के लिए बीसीए ने पूरी तैयारी की है. मैच का उद्घाटन कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने गुब्बारा उड़ाकर किया.

मंत्री ने दी सभी को शुभकामना
उद्घाटन के बाद कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर उनका परिचय लिया और बेहतर खेलने की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद रहे.

मोइनुल हक स्टेडियम में मैच का उद्घाटन

बीसीसीआई ने प्रतिनियुक्त किए अधिकारी
मैच के सफल संचालन के लिए बीसीसीआई के जरिए मैच रेफरी विष्णु वर्धन, अम्पायर बी के रवि और अक्षय टोटरे , ऑनलाइन स्कोरर अनंदमोय एच मैनुअल स्कोरर अंशु किरण (बिहार), विडियो एनालिस्ट सीनीयर तापस कुमार नायक , जूनियर विडियो एनालिस्ट रवि शेखर (बिहार) को प्रतिनियुक्त किया गया है.

patna
खिलाड़ियों से हाथ मिलाते नेता

बीसीए ने भी दी इनको जिम्मेदारी
जबकि बीसीए के जरिए एसीएलयू नवीन कुमार जमुआर, मैच कन्वेनर एलपी वर्मा , फोर्थ अम्पायर आशीष कुमार सिन्हा , लाइजनिंग ऑफिसर राजू राय, बिहार टीम के लिए स्थानीय मैनेजर डीके पाल, पांडिचेरी टीम के स्थानीय मैनेजर रंजीत बादल साह को बनाया गया है.

दोनों टीमों ने मैच से पूर्व मोईनुल हक़ स्टेडियम परिसर सीएबी ग्राउंड में प्रेक्टिस किया. दोनों टीम इस प्रकार है.

बिहार की टीम की इस प्रकार है:
1.इंद्रजीत
2.मृदुल
3.निशांत
4.बाबुल
5.रहमत(उपकप्तान)
6.विकास रंजन(विककेटकीपर)
7.विवेक कुमार
8.आशुतोष अमन(कप्तान)
9.समर कादरी
10. साबिर खान
11.शशि शेखर
12.सरफराज
13.शिवम
14.अतुल प्रियंकर
15.शशिम राठौर
मुख्य कोच : निखलेश रंजन
कोच: अशोक कुमार
सहायक कोच सह मैनेजर धीरज कुमार
फिजियो : डा अभिषेक
ट्रेनर : गोपाल कुमार

पांडिचेरी टीम इस प्रकार है:

1. रोहित डी
2. पारस डोगरा
3. विनय कुमार
4. अरुण कार्तिक
5. फबिद फारुक अहमद
6. वी मिरिमितू
7. कार्तिक एस
8. सुरेश कुमार
9. सागर पी उदेशी
10. अस्थित राजीव
11. आनंद सुब्रमन्यम
12. संथामूरती एस
13. अरविन्द राज ए
14. प्रथ्बिन ए सी
15. वेंगदेश्वारण
मैनेजर : वेलमुरुगन के
मुख्य कोच : अरुण कुमार
फील्डिंग कोच : दिशांत याग्निक
फिजियोः कार्तिक दसन टी
ट्रेनरः एस चौधरी
विडियो एनालिस्टः सरवनन एम
मसाजर ; एल्ड्रिन अप्पुकुत्तम

पटनाः राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार और पुडुचेरी के बीच चार दिवसीय रणजी मैच का शुभारंभ हुआ. बीसीसीआई के जरिए आयोजित रणजी ट्रॉफी मैच के लिए बीसीए ने पूरी तैयारी की है. मैच का उद्घाटन कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने गुब्बारा उड़ाकर किया.

मंत्री ने दी सभी को शुभकामना
उद्घाटन के बाद कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर उनका परिचय लिया और बेहतर खेलने की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद रहे.

मोइनुल हक स्टेडियम में मैच का उद्घाटन

बीसीसीआई ने प्रतिनियुक्त किए अधिकारी
मैच के सफल संचालन के लिए बीसीसीआई के जरिए मैच रेफरी विष्णु वर्धन, अम्पायर बी के रवि और अक्षय टोटरे , ऑनलाइन स्कोरर अनंदमोय एच मैनुअल स्कोरर अंशु किरण (बिहार), विडियो एनालिस्ट सीनीयर तापस कुमार नायक , जूनियर विडियो एनालिस्ट रवि शेखर (बिहार) को प्रतिनियुक्त किया गया है.

patna
खिलाड़ियों से हाथ मिलाते नेता

बीसीए ने भी दी इनको जिम्मेदारी
जबकि बीसीए के जरिए एसीएलयू नवीन कुमार जमुआर, मैच कन्वेनर एलपी वर्मा , फोर्थ अम्पायर आशीष कुमार सिन्हा , लाइजनिंग ऑफिसर राजू राय, बिहार टीम के लिए स्थानीय मैनेजर डीके पाल, पांडिचेरी टीम के स्थानीय मैनेजर रंजीत बादल साह को बनाया गया है.

दोनों टीमों ने मैच से पूर्व मोईनुल हक़ स्टेडियम परिसर सीएबी ग्राउंड में प्रेक्टिस किया. दोनों टीम इस प्रकार है.

बिहार की टीम की इस प्रकार है:
1.इंद्रजीत
2.मृदुल
3.निशांत
4.बाबुल
5.रहमत(उपकप्तान)
6.विकास रंजन(विककेटकीपर)
7.विवेक कुमार
8.आशुतोष अमन(कप्तान)
9.समर कादरी
10. साबिर खान
11.शशि शेखर
12.सरफराज
13.शिवम
14.अतुल प्रियंकर
15.शशिम राठौर
मुख्य कोच : निखलेश रंजन
कोच: अशोक कुमार
सहायक कोच सह मैनेजर धीरज कुमार
फिजियो : डा अभिषेक
ट्रेनर : गोपाल कुमार

पांडिचेरी टीम इस प्रकार है:

1. रोहित डी
2. पारस डोगरा
3. विनय कुमार
4. अरुण कार्तिक
5. फबिद फारुक अहमद
6. वी मिरिमितू
7. कार्तिक एस
8. सुरेश कुमार
9. सागर पी उदेशी
10. अस्थित राजीव
11. आनंद सुब्रमन्यम
12. संथामूरती एस
13. अरविन्द राज ए
14. प्रथ्बिन ए सी
15. वेंगदेश्वारण
मैनेजर : वेलमुरुगन के
मुख्य कोच : अरुण कुमार
फील्डिंग कोच : दिशांत याग्निक
फिजियोः कार्तिक दसन टी
ट्रेनरः एस चौधरी
विडियो एनालिस्टः सरवनन एम
मसाजर ; एल्ड्रिन अप्पुकुत्तम

Intro:राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार और पुडुचेरी के बीच चार दिवसीय रणजी मैच का शुभारंभ हुआ. बीसीसीआई के द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी मैच के लिए बीसीए ने पूरी तैयारी की है. रणजी मैच का उद्घाटन कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने गुब्बारा उड़ाकर किया और इस मौके पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद रहे. कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर उनका परिचय लिया और बेहतर खेलने की शुभकामनाएं दी.


Body:इस मैच के सफल संचालन के लिए बीसीसीआई के द्वारा मैच रेफरी विष्णु वर्धन, अम्पायर बी के रवि और अक्षय टोटरे , ऑनलाइन स्कोरर अनंदमोय एच मैनुअल स्कोरर अंशु किरण (बिहार), विडियो एनालिस्ट सीनीयर तापस कुमार नायक , जूनियर विडियो एनालिस्ट रवि शेखर (बिहार) को प्रतिनियुक्त किया है.

जबकि बीसीए के द्वारा ए सी एल यू नवीन कुमार जमुआर, मैच कन्वेनर एल पी वर्मा , फोर्थ अम्पायर आशीष कुमार सिन्हा , लाइजनिंग ऑफिसर राजू राय, बिहार टीम के लिए स्थानीय मैनेजर डी के पाल, पांडिचेरी टीम के स्थानीय मैनेजर रंजीत बादल साह को बनाया गया है.

Conclusion:दोनों टीमों ने मैच से पूर्व मोईनुल हक़ स्टेडियम परिसर सीएबी ग्राउंड में प्रेक्टिस किया. दोनों टीम इस प्रकार है .

बिहार की टीम की इस प्रकार है:

1.इंद्रजीत 2.मृदुल 3.निशांत 4.बाबुल 5.रहमत(उपकप्तान)6.विकास रंजन(विककेटकीपर)7.विवेक कुमार 8.आशुतोष अमन(कप्तान)9.समर कादरी 10. साबिर खान 11.शशि शेखर 12.सरफराज 13.शिवम 14.अतुल प्रियंकर 15.शशिम राठौर

मुख्य कोच : निखलेश रंजन , कोच: अशोक कुमार , सहायक कोच सह मैनेजर : धीरज कुमार , फिजियो : डा अभिषेक , ट्रेनर : गोपाल कुमार



पांडिचेरी टीम इस प्रकार है:

1. रोहित डी 2. पारस डोगरा 3. विनय कुमार 4. अरुण कार्तिक 5. फबिद फारुक अहमद 6. वी मिरिमितू 7. कार्तिक एस 8. सुरेश कुमार 9. सागर पी उदेशी 10. अस्थित राजीव 11. आनंद सुब्रमन्यम 12. संथामूरती एस 13. अरविन्द राज ए 14. प्रथ्बिन ए सी 15. वेंगदेश्वारण

मैनेजर : वेलमुरुगन के , मुख्य कोच : अरुण कुमार , फील्डिंग कोच : दिशांत याग्निक , फिजियो ; कार्तिक दसन टी , ट्रेनर ; एस चौधरी , विडियो एनालिस्ट : सरवनन एम , मसाजर ; एल्ड्रिन अप्पुकुत्तम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.