पटना: पटना एयरपोर्ट पर आनेवाले यात्रियों की अब थर्मल स्कैनिंग के साथ-साथ रैंडम टेस्ट की भी फिर से व्यवस्था शुरू की गई है. खासकर, महाराष्ट्र से आनेवाले यात्रियों को लेकर विशेष एहतियात बरता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम एयरपोर्ट के अंदर मौजूद है. पहले थर्मल स्कैनिंग की जाती है और स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के लक्षण जिस यात्री में दिखते हैं, स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे रैंडम किट के जरिए कोरोना टेस्ट कर रही है.
ये भी पढ़ें..पटना: बैंकों के निजीकरण के विरोध में आज से दो दिवसीय हड़ताल शुरू
'पटना एयरपोर्ट पर मुम्बई से पहुंचे तनवीर आलम का कहना है कि यहां जांच की सुविधा है. पटना एयरपोर्ट पर आकर लगा कि एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने अच्छी व्यवस्था कर रखी है. कोरोना को लेकर यहां ठीक से एहतियात बरता जा रही है. यहां बिहार सरकार की भी व्यवस्था ठीक लगी'.- तनवीर आलम, यात्री
ये भी पढ़ें..मौत के 31 साल बाद वसीयत पर अमल, मामला न्याय प्रणाली की नाकामी : बॉम्बे हाईकोर्ट
होली को लेकर बरती जा रही सावधानी
निश्चित तौर पर होली का पर्व आनेवाला है और बड़ी संख्या में लोग अब बिहार भी पहुंचने लगे हैं. अन्य राज्यों से आनेवाले लोगों की जांच को लेकर सरकार ने एहतियात बरतने शुरू कर दिए हैं. वैसे, बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों कीं संख्या फिलहाल 180 है. लेकिन कल जिस तरह कोरोना जांच के दौरान बिहार में 50 नए मरीज मिले हैं ये चिंता का विषय है और पटना जिले में 28 नए मरीज मिलने के बाद सरकार ने विशेष एहतियात बरतना शुरू कर दिया है.