पटनाः फिलहाल पटना एयरपोर्ट से 40 जोड़ी विमानों का परिचालन विभिन्न शहरों के लिए किया जा रहा. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद और चंडीगढ़ जैसे शहरों से हजारों यात्री प्रतिदिन पटना पहुंच रहे हैं. लेकिन जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पटना (Jay Prakash Narayan Airport Patna) पर अभी कोरोना को लेकर ही जांच शुरू नहीं हो पाया (Random Covid Test Not Started) है. लेकिन जो यात्री हवाई सफर कर पटना एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं, वे पूरी तरह से कोरोना को लेकर सतर्क नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Coronavirus BF 7 Variant : भीड़भाड़ वाले इलाके में रैंडम टेस्ट, हर सैंपल की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग
"चीन में जिस तरह से कोरोना बढ़ रहा है. लोगों में सतर्कता जरूरी है. एयरपोर्ट और फ्लाइट में लागातर लोगों से कोविड गाइड लाइन का पालन करने के अपील की जा रही है. पूरे यात्रा के दौरान लोग मास्क सहित अन्य कोविड गाइडलाइन का पालन कर रहे थे. लेकिन पटना पहुंचने पर एयरपोर्ट के बाहर से ही लोगों में जरूरी सतर्कता नहीं दिख रही है."-निसिता कुमारी, मुंबई से पटना पहुंची यात्री
फ्लाइट में लोग गाइडलाइन्स का कर रहे हैं पालनः रांची से हवाई सफर कर पटना पहुंचे सिद्धार्थ मास्क लगाकर एयरपोर्ट से बाहर निकले. जब ईटीवी भारत ने उनसे पूछा कि आप मास्क से लगाकर बाहर निकले हैं तो उन्होंने कहा कि सतर्कता जरूरी है. रांची से चले अधिकांश लोग जो विमान में सर्तक थे, वे मास्क लगाकर सफर कर रहे थे. कोरोना को लेकर जिस तरह की सूचनाएं आ रही है, उसे लेकर लोग लोग सर्तक हो गए हैं और हम भी कोरोना गाइडलाइन का पालन कर ही यात्रा कर रहे थे
एयरपोर्ट पर लोगों को दी जा रही कोविड गाइडलाइन की जानकारीः वहीं मुंबई से आ रहे सचिन का कहना है कि एयरलाइंस के द्वारा भी मुंबई में भीड़-भाड़ से बचने और कोविड गाइडलाइंस के पालन करने के लिए लोगों से लगातार अपील की जा रही थी. इस दौरान कोविड गाइडलाइन (New Advisory Regarding Covid 19) बताया भी जा रहा था. अभी वैसे ज्यादा कड़ाई नहीं की गई है, लेकिन यात्रियों को माइकिंग कर समझाया जा रहा है कि घर से बाहर निकलें तो भी मास्क पहनकर चलें.
अभी भी ज्यादातर लोग जागरूक नहींः वहीं मुंबई से पटना पहुंची निशिता ने बताया कि जागरूकता जरूरी है. अभी भी ज्यादातर लोग जागरुक नहीं हैं. कोरोना को लेकर लोगों को सर्तक रहना चाहिए. हम मुंबई से आए हैं. वहां भीड़-भाड़ काफी ज्यादा था और हम लोग गाइडलाइन का पालन करते हुए यात्रा कर पटना पहुंचे हैं. वैसे पटना आने पर हमें नहीं लग रहा है कि यहां लोग सतर्क नही हैं. यहां के लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है.