रांची: कोरोना वायरस का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. अब यह कोरोना के वॉरियर्स डॉक्टरों को भी अपने जद में ले रहा है. रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू यादव की जांच करने वाले डॉक्टर उमेश प्रसाद के वार्ड में भी कोरोना से संक्रमित एक मरीज पाया गया.
मरीज मिलने के बाद रिम्स प्रबंधन के बीच भी डर का माहौल बन गया है. पिछले दिनों चिकित्सक उमेश प्रसाद के वार्ड में एक कोरोना संदिग्ध मरीज का इलाज कराया गया था, जिसकी जांच डॉ उमेश प्रसाद और उनके साथ काम कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने की थी.
इलाज कराने आये उस शख्स की रिपोर्ट सोमवार देर शाम पॉजिटिव पायी गयी. रिपोर्ट आने के बाद आनन-फानन में मरीज को डॉ उमेश प्रसाद के वार्ड से निकालकर कोरोना सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है.
रिपोर्ट आने के बाद उमेश प्रसाद और उनके कर्मचारियों ने कोरोना जांच के लिए अपना सैंपल जमा कर दिया है, जिसकी रिपोर्ट आज आ सकती है.
लालू यादव के ट्रीटिंग फिजीशियन हैं डॉ उमेश प्रसाद
रिम्स के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद रिम्स के पेईंग वार्ड में सजायाफ्ता लालू यादव का भी इलाज कर रहे हैं. ऐसे में अब अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर उस संक्रमित मरीज से संपर्क में आने के बाद चिकित्सक उमेश प्रसाद ने अगर लालू यादव की जांच की है तो ऐसे में लालू यादव का भी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना का 'शतक', सोमवार को रिकॉर्ड बीस मामले के साथ संख्या 103
वहीं, डॉ. उमेश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि एहतियात के तौर पर लालू यादव के पास जाने वाले सभी लोगों ने कोरोना जांच के लिए अपना सैंपल दे दिया है. अब ये देखना है कि रिपोर्ट में क्या आता है. चिकित्सक उमेश प्रसाद बताते हैं कि अगर लालू यादव के पास जाने वाले किसी भी शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो ऐसे में लालू यादव की भी कोरोना जांच करायी जाएगी, लेकिन वर्तमान में जो भी डॉक्टर लालू यादव का जांच कर रहे हैं, उन सभी की रिपोर्ट का इंतजार है.