ETV Bharat / state

नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही हो अगला चुनाव- रामविलास पासवान - नीतीश कप्तान हैं

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि एनडीए के सहयोगी दल लोजपा के नेता होने के कारण वह चाहते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़े.

रामविलास पासवान
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 3:15 PM IST

Updated : Sep 16, 2019, 5:34 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार में सीएम पद को लेकर एनडीए में खींचतान की अटकलों पर रामविलास पासवान ने विराम लगाने की कोशिश की है. उन्होंने इस बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि एनडीए में कोई रस्साकशी चल रही है. उन्होंने कहा कि एनडीए एकजुट है.

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि एनडीए के सहयोगी दल लोजपा के नेता होने के कारण वह चाहते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़े. नेताओं के बयानबाजी पर रामविलास पासवान ने कहा कि यह सब होता रहता है. लेकिन, सीएम पद को लेकर लोजपा की राय यही है.

रामविलास पासवान का बयान

'अटकलों और अफवाहों पर ना दें ध्यान'
रामविलास पासवान ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी अच्छा कर रही है. वह लगातार मुख्यमंत्री हैं. एनडीए में कोई खींचतान नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कप्तान हैं और रहेंगे. जब तक शीर्ष नेतृत्व की ओर से कोई ऐलान ना किया जाए, तब तक अटकलों पर विश्वास नहीं करना चाहिए.

संजय पासवान के बयान पर छिड़ा था घमासान
दरअसल, बिहार एनडीए गठबंधन में पिछले दिनों सबकुछ ठीक नहीं दिख रहा था. केंद्र सरकार के कई फैसलों पर जेडीयू ने सहमति नहीं दिखाई थी. जिसके बाद दोनों के अलग होने की अटकलें लगने लगी. बीजेपी के एमएलसी संजय पासवान ने नीतीश कुमार को दिल्ली जाने और बिहार को सुमो को सौंपने की नसीहत दी थी.

नीतीश कुमार पर सुमो का ट्वीट
जिसके बाद सुमो ने ट्वीट कर लिखा है कि,' नीतीश कुमार वर्तमान में एनडीए के कप्तान हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में भी वो ही एनडीए का चेहरा होंगे.' इस बयान पर फिर घमासान छिड़ गया. हालांकि, अभी तक एनडीए के ओर से सीएम पद के दावेदार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मानें तो जबतक घोषणा नहीं होती तबतक कुछ तय नहीं है.

नई दिल्ली/पटना: बिहार में सीएम पद को लेकर एनडीए में खींचतान की अटकलों पर रामविलास पासवान ने विराम लगाने की कोशिश की है. उन्होंने इस बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि एनडीए में कोई रस्साकशी चल रही है. उन्होंने कहा कि एनडीए एकजुट है.

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि एनडीए के सहयोगी दल लोजपा के नेता होने के कारण वह चाहते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़े. नेताओं के बयानबाजी पर रामविलास पासवान ने कहा कि यह सब होता रहता है. लेकिन, सीएम पद को लेकर लोजपा की राय यही है.

रामविलास पासवान का बयान

'अटकलों और अफवाहों पर ना दें ध्यान'
रामविलास पासवान ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी अच्छा कर रही है. वह लगातार मुख्यमंत्री हैं. एनडीए में कोई खींचतान नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कप्तान हैं और रहेंगे. जब तक शीर्ष नेतृत्व की ओर से कोई ऐलान ना किया जाए, तब तक अटकलों पर विश्वास नहीं करना चाहिए.

संजय पासवान के बयान पर छिड़ा था घमासान
दरअसल, बिहार एनडीए गठबंधन में पिछले दिनों सबकुछ ठीक नहीं दिख रहा था. केंद्र सरकार के कई फैसलों पर जेडीयू ने सहमति नहीं दिखाई थी. जिसके बाद दोनों के अलग होने की अटकलें लगने लगी. बीजेपी के एमएलसी संजय पासवान ने नीतीश कुमार को दिल्ली जाने और बिहार को सुमो को सौंपने की नसीहत दी थी.

नीतीश कुमार पर सुमो का ट्वीट
जिसके बाद सुमो ने ट्वीट कर लिखा है कि,' नीतीश कुमार वर्तमान में एनडीए के कप्तान हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में भी वो ही एनडीए का चेहरा होंगे.' इस बयान पर फिर घमासान छिड़ गया. हालांकि, अभी तक एनडीए के ओर से सीएम पद के दावेदार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मानें तो जबतक घोषणा नहीं होती तबतक कुछ तय नहीं है.

Intro:लोजपा की राय है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए बिहार विधानसभा का चुनाव लड़े- रामविलास पासवान

नयी दिल्ली- बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए का सीएम कैंडिडेट कौन हो इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के बीच खींचतान जारी है, वहीं पूरे मामले पर केंद्रीय उपभोक्ता, मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री तथा लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने प्रतिक्रिया दी है


Body:रामविलास पासवान ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू के कुछ नेता बयानबाजी कर रहे हैं सीएम कैंडिडेट को लेकर लेकिन लोजपा की राय है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ा जाए, नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे और बिहार के मुख्यमंत्री हैं, एनडीए में सीएम कैंडिडेट को लेकर कोई खिंचतान नहीं है

वहीं रामविलास पासवान ने एक अखबार को इंटरव्यू दिया है और उनका बयान छपा है कि बिहार में नीतीश कुमार एनडीए के कप्तान हैं और आगे भी रहेंगे जब तक भाजपा अपना कोई नया कप्तान मैदान में न उतार दे, इस पर रामविलास ने प्रतिक्रिया दी है


Conclusion:उन्होंने कहा कि एक अखबार में यह छपा भी है तो इसपर विवाद खड़ा करने की क्या आवश्यकता है, हमने अखबार को दिए इंटरव्यू में यह कहा कि नीतीश कप्तान हैं और आगे भी रहेंगे और लोजपा की राय है कि उन्हीं के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव nda लड़ेगा

रामविलास पासवान ने कहा कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व या सुशील मोदी किसी ने अब तक यह बयान नहीं दिया है कि नीतीश के नेतृत्व में अगला चुनाव नहीं लड़ना है इसलिए किसी को कंफ्यूजन में रहने की जरूरत नहीं है
Last Updated : Sep 16, 2019, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.