नई दिल्ली/पटना: बिहार में सीएम पद को लेकर एनडीए में खींचतान की अटकलों पर रामविलास पासवान ने विराम लगाने की कोशिश की है. उन्होंने इस बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि एनडीए में कोई रस्साकशी चल रही है. उन्होंने कहा कि एनडीए एकजुट है.
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि एनडीए के सहयोगी दल लोजपा के नेता होने के कारण वह चाहते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़े. नेताओं के बयानबाजी पर रामविलास पासवान ने कहा कि यह सब होता रहता है. लेकिन, सीएम पद को लेकर लोजपा की राय यही है.
'अटकलों और अफवाहों पर ना दें ध्यान'
रामविलास पासवान ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी अच्छा कर रही है. वह लगातार मुख्यमंत्री हैं. एनडीए में कोई खींचतान नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कप्तान हैं और रहेंगे. जब तक शीर्ष नेतृत्व की ओर से कोई ऐलान ना किया जाए, तब तक अटकलों पर विश्वास नहीं करना चाहिए.
संजय पासवान के बयान पर छिड़ा था घमासान
दरअसल, बिहार एनडीए गठबंधन में पिछले दिनों सबकुछ ठीक नहीं दिख रहा था. केंद्र सरकार के कई फैसलों पर जेडीयू ने सहमति नहीं दिखाई थी. जिसके बाद दोनों के अलग होने की अटकलें लगने लगी. बीजेपी के एमएलसी संजय पासवान ने नीतीश कुमार को दिल्ली जाने और बिहार को सुमो को सौंपने की नसीहत दी थी.
नीतीश कुमार पर सुमो का ट्वीट
जिसके बाद सुमो ने ट्वीट कर लिखा है कि,' नीतीश कुमार वर्तमान में एनडीए के कप्तान हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में भी वो ही एनडीए का चेहरा होंगे.' इस बयान पर फिर घमासान छिड़ गया. हालांकि, अभी तक एनडीए के ओर से सीएम पद के दावेदार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मानें तो जबतक घोषणा नहीं होती तबतक कुछ तय नहीं है.