पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका टलने के बाद सियासी बनानबाजी भी होने लगी है. इसी बीच बीजेपी ने कहा कि कोर्ट के मजिस्ट्रेट ने लालू यादव की जमानत को टाल दिया है और जनता जो पॉलिटिकल मजिस्ट्रेट होती है, उसने तेजस्वी की ताजपोशी को टाल रही है.
"लालू प्रसाद के घर में महादेव के मणिरत्न नाग की बलि ली गई है. वही नाग उनकी जमानत नहीं होने दे रहा है. तेजस्वी का मनसुबा धरा का धरा रह गया. वह बड़े दम-खम से कह रहे थे कि 9 तारीख को लालू जी जेल से निकलेंगे और 10 को आरजेडी की सरकार बनेगी. तेजस्वी विपक्ष के नेता भी बन जाएं तो उनके लिए बड़ी बात होगी" - रामसागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता
आज होनी थी सुनवाई
बता दें कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में जेल में हैं. उनकी जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी थी, लेकिन उसे टाल दिया गया. अब सुनवाई के लिए 27 नवंबर की तारीख मुक्कर्र की गई है.