पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है लिहाजा रामनवमी पर पटना के महावीर मंदिर में सादगी से पूजा की गई. सोशल साइट पर पूजा का लाइव प्रसारण किया गया. ताकि घर बैठे लोग दर्शन कर सकें.
ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, यात्रियों की संख्या बढ़ने से हो रही भारी भीड़
फेसबुक पेज पर भी ऑनलाइन दर्शन
महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य कुणाल किशोर ने बताया कि इस वर्ष रामनवमी पूजा की लाइव ब्रॉडकास्टिंग महावीर मंदिर के फेसबुक पेज पर की जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोग घर बैठे पूजा देख सकें और भगवान के दर्शन कर सकें. पिछले वर्ष मुझे भी पूजा करने की अनुमति नहीं मिली थी इसलिए इस बार जिला प्रशासन से पहले ही अनुमति ले ली गई थी.
मंदिर प्रांगन में की गई आंतरिक पूजा
आचार्य कुणाल किशोर ने बताया कि रामनवमी के मौके पर करीब 30 से 40 हजार किलो लड्डू बिकते थे, लेकिन कोराना संक्रमण की वजह से पिछले 2 सालों से ऐसा नहीं हो पा रहा है. इस बार मंदिर में आंतरिक पूजा हो रही है. सुबह 5:00 बजे आरती हुई उसके बाद वाल्मीकि रामायण का पाठ किया गया. मंदिर प्रांगण में तीन प्रमुख ध्वज हैं जिनको आज बदला जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: पटना में कोरोना का कहर, सबसे ज्यादा 25 से 50 साल के लोग हो रहे संक्रमित
ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था
आचार्य कुणाल किशोर ने बताया कि जियो टीवी पर भी मंदिर का लोग ऑनलाइन दर्शन कर सकते हैं. लेकिन इस बार भक्तजनों के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे आरती के समय करीब 600 से अधिक लोग लाइव दर्शन कर रहे थे. 49 भक्त प्रत्येक वर्ष ध्वज परिवर्तन के लिए आते हैं. इस बार वे सभी नहीं आ पाये हैं.
हर साल रामनवमी पर जुलूस निकाली जाती थी जो महावीर मंदिर आकर समाप्त होती थी और यहां पर ध्वज रोपण किया जाता था. महामारी की वजह से इस वर्ष जुलूस नहीं निकल रही है तो उनका भी ध्वज लेकर हम लोग परिवर्तन करेंगे यानी कि कुल 50 वर्ष को मंदिर प्रांगण में बदला जाएगा. : आचार्य किशोर कुणाल