पटना: बिहार विधानसभा चुनाव इस बार कई मायने में ऐतिहासिक रहा अंतर्राष्ट्रीय महामारी कोरोना के चलते चुनाव होना एक बड़ी चुनौती था. तीन चरण में चुनाव संपन्न कराए गए लेकिन मतगणना को लेकर विपक्ष राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और चुनाव आयोग पर हमलावर है. बीजेपी ने तेजस्वी यादव के आरोपों को एक सिरे से खारिज कर दिया.
'तेजस्वी यादव भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहते हैं लेकिन जनता ने उन्हें खारिज कर दिया है जब वह चुनाव हारते हैं तो बहाना ढूंढते हैं'- रामनारायण मंडल, बीजेपी नेता
'बिहार में विकास के नाम पर हुई जीत'
बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि तेजस्वी बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार का बहाना ढूंढ रहे हैं. बिहार की जनता ने विकास के नाम पर मतदान किया है और एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है. रामनारायण ने कहा कि तेजस्वी मतगणना को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं.