पटना : बिहार की राजधानी पटना के पुनपुन प्रखंड के महादलित गांव खपुरा में सीएम नीतीश कुमार का झंडोत्तोलन कार्यक्रम था. यहां पर 80 वर्षीय राम लखन चौधरी को झंडोत्तोलन करने का मौका मिला. साथ ही उनकी कई तरह की मांगें भी नीतीश कुमार ने पूरी की. इतना ही नहीं बल्कि प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए काम की शुरुआत भी कर दी गई. दरअसल, सात योजनाओं पर खपूरा गांव में काम शुरू हो गया है.
सभी योजनाओं को दी गई प्रशासनिक स्वीकृति : खपुरा में नए आंगनबाड़ी केंद्र बनने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. जी प्लस टू स्कूल भवन बनेंगे. नए सामुदायिक भवन बनाया जाएगा. सामुदायिक शौचालय बनाए जाएंगे. जीविका केंद्र बनाए जाएंगे. इसके अलावा कई सरकारी योजनाओं के तहत करोड़ों रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति की मंच से घोषणा की गई. नीतीश कुमार ने खपुरा महादलित टोले को ये सारी योजनाएं सौगात के रूप में दी है. घोषणाओं के बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल है.
"मुझे उम्मीद भी नहीं थी. मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मुख्यमंत्री के समक्ष झंडोत्तोलन करने का मौका मिलेगा. गांव में पानी निकासी का कोई साधन नहीं था. उसके लिए मैंने मुख्यमंत्री से कहा है. समुदायिक भवन और पैन के लिए भी बोला है". - राम लखन चौधरी, मुख्यमंत्री के समक्ष झंडोत्तोलन करने वाले
रामलखन ने रखी पांच मांगे : राम लखन चौधरी खपुरा गांव के 80 वर्ष के समाजसेवी हैं. उन्होंने अपनी मांगों को साझा करते हुए कहा कि हमारी 5 मांगें थी. इसके तहत स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक शौचालय का निर्माण भी थी. लोग खुले में शौच जाते थे. इसके अलावा पूरे गांव में छूटे हुए सभी राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं. कई लोगों को चश्मा का भी वितरण किया जा रहा है. युवाओं के बीच कुशल युवा कार्यक्रम के तहत उन्हें चेक प्रदान किया गया है. इसके बाद कई जीविका दीदियों को उन्हें जीवीका सेंटर खोलने के लिए उन्हें स्वीकृति दी गई है.