नई दिल्ली/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री व बिहार से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि किसानों के हित में बिहार में धान खरीद की क्रय तिथि बढ़ाने का अनुरोध बिहार के खाद्य व आपूर्ति मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव से किया था. उनसे फोन पर बात करने के साथ-साथ मिलकर भी अनुरोध किया था. जिसके बाद धान खरीद की तिथि बढ़ाकर 21 फरवरी कर दी गई है.
'मैंने बिहार के खाद्य व आपूर्ति मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव से धान खरीद की तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया था. जिसके बाद खरीद की तिथि की अंतिम तिथि को 31 जनवरी से बढ़ाकर 21 फरवरी कर दी गई है. इसकी सूचना मंत्री ने खुद मुझे फोन कर दी है.' - रामकृपाल यादव, पूर्व मंत्री
रामकृपाल ने कहा कि पिछले दिनों केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडे से भी टेलिफोनिक वार्ता कर धान क्रय की तिथि आगे बढ़ाने के संदर्भ में ध्यान आकृष्ट कराया था. पूरे बिहार में धान खरीद की तिथि 31 जनवरी से बढ़ाकर अब 21 फरवरी तक कर दी गई है. इसकी सूचना खुद बिहार सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बिजेंद्र यादव ने खुद मुझे फोन कर दी है.
ये भी पढ़ेंः तेजस्वी ने NDA सरकार को घेरा, कहा- क्यों नहीं हुई लाल किले पर झंडा फहराने वाले की गिरफ्तारी?
रामकृपाल ने दिया धन्यवाद
रामकृपाल ने कहा कि इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बिजेंद्र यादव को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि मेरे अनुरोध पर किसानों के हित में सरकार ने धान क्रय की तिथि बढ़ा दी है. जिससे किसानों को धान बेचने में सहूलियत होगी.