कटिहारः रामनवमी पर्व को लेकर मनिहारी नगर सहित सभी श्रेत्रों से भव्य जुलूस निकाला गया. ढोल नगाडों के साथ नाचते गाते और जय श्री राम के उदघोष के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी.
हजारों की संख्या में शामिल लोगों के जुलूस के अलावा मोटरसाइकिल जुलूस की रैली भी निकाली गयी. ये रैली नगर पंचायत के सिम्भुडिह से होते हुए नगर के विभिन्न क्षेत्रों से मुख्य बाजार होते हुए पुनः मंदिर पहुंचा.
प्रशासन की और से पूरी तैयारी
नगर क्षेत्र के सिम्भुडिह स्थित शिव मंदिर, घाट स्थित शिव मंदिर और थाना के समीप स्थित गौरी शंकर की मंदिर के पास बजरंगबली और अन्य मंदिर के लोगों ने एक साथ शोभा यात्रा निकाली. इस अवसर पर प्रशासन की और से पूरी तरह से चाक चौबंद व्यवस्था के साथ विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस अधिकारी और सशस्त्र बल के साथ नियुक्त दंडाधिकारी मौजूद थे.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
एक तरफ एसडीओ संदीप कुमार डीएसपी एम एस एच फाकरी खुद कमान संभाले हुए थे. वहीं थाना अध्यक्ष रण विजय शर्मा सहित सुनील कुमार मंडल, राम चंद्र मंडल लगातार गस्ती करते दिखे. वहीं अंचलाधिकारी संजीव कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी छाया कुमारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार सहित कई दंडाधिकारी एवं पुलिसकर्मी विधि व्यवस्था सुधारने में लगे हुए थे.
हिंदू भाईयों से अपील
प्रशासन द्वारा रामनवमी के त्योहार को शांतिपूर्वक सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की हिंदू भाईयों से अपील की गई. कोई भी त्यौहार हमें आपस में जोड़ने के लिए मनाया जाता है और इसी संदेश को ध्यान में रखते हुए धूमधाम से मनाएं .