नई दिल्ली/पटनाः पूर्व केंद्रीय मंत्री व बिहार के पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने पीएम मोदी के अपील का समर्थन किया है. साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र के निवासियों सहित बिहार और देशवासियों से निवेदन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के अपील पर रविवार, 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की लाइट्स बंद कर, घर के दरवाजे या बालकनी पर, 9 मिनट के लिये मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की लाइट जलाएं और वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई में 130 करोड़ भारतीयों के साथ अपनी एकजुटता और समर्थन का प्रकाश रूपी संदेश दें.
रामकृपाल यादव ने की पीएम का समर्थन
वहीं, उन्होंने कहा कि आप सब से विशेष आग्रह है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और बिना भीड़ लगाए हुए इस कार्य में सहयोग करें.
लोगों से की अपील
बता दें पीएम मोदी ने एक वीडियो जारी कर देशवासियों को संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि पांच अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है. कोरोना को प्रकाश की ताकत का परिचय देना है. पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि पांच अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट तक मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं.