पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित कन्हौली गांव के रहने वाले शिक्षक राज किशोर पंडित के इकलौते पुत्र तुषार राज की हत्या (Murder of Tushar Raj) के बाद अब बिहार की राजनीति में बवाल मचा हुआ है. लगातार मृतक के परिजनों से मिलने विपक्षी दल के नेता पहुंच रहे हैं तो वहीं भाजपा के राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी मृतक के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान स्थानीय भाजपा सांसद रामकृपाल यादव भी मौजूद थे. दोनों ने परिजनों को सांत्वना दिया. इस दौरान भाजपा के पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा, भाजपा के जिलाअध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार,के अलावा भाजपा के तमाम स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
महागठबंधन सरकार पर हमला: इधर मृतक के परिवार से मिलने के बाद राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने एक बार फिर महागठबंधन सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जो पूर्व में लालू प्रसाद के शासनकाल में जंगलराज था और अपराध बढ़ता गया. अब एक बार फिर महागठबंधन की सरकार में देखने को मिल रहा है. जहां अपहरण और हत्या जैसी घटनाएं हर दिन बढ़ती जा रही है. जिस तरह से एक बच्चे का अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी गई. यह काफी दुखद घटना है और अपराधी ने अपहरण के नियत से नहीं जबकि हत्या के नियत से ही उसका अपहरण किया था. परिवार की मांग है कि मामले की सही तरीके से जांच हो जिसको लेकर बिहार डीजीपी से मैं खुद बात करूंगा और उच्चस्तरीय जांच के अलावा मामले को एसआईटी के द्वारा जांच करने की मांग करूंगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हमारी पार्टी के लोगों ने भी विधानसभा में जवाब मांगा लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया.
"जो पूर्व में लालू प्रसाद के शासनकाल में जंगलराज था और अपराध बढ़ता गया. अब एक बार फिर महागठबंधन की सरकार में देखने को मिल रहा है. जहां अपहरण और हत्या जैसी घटनाएं हर दिन बढ़ती जा रही है. जिस तरह से एक बच्चे का अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी गई. यह काफी दुखद घटना है और अपराधी ने अपहरण के नियत से नहीं जबकि हत्या के नियत से ही उसका अपहरण किया था. परिवार की मांग है कि मामले की सही तरीके से जांच हो जिसको लेकर बिहार डीजीपी से मैं खुद बात करूंगा और उच्चस्तरीय जांच के अलावा मामले को एसआईटी के द्वारा जांच करने की मांग करूंगा."-सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद
अपहरण के बाद हुई थी हत्या: गौरतलब हो कि बीते 16 मार्च की शाम बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी राज किशोर पंडित के एकलौते पुत्र तुषार कुमार का अपहरण किया गया था और बाद में उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या के बाद से गांव एवं परिवार के मातम पसरा हुआ है. इसके अलावा हत्या में शामिल आरोपियों की फांसी की मांग को लेकर लगातार मृतक के परिजन एवं ग्रमाणों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है. यहां तक की हत्या के विरोध में लोगों ने सड़क जाम भी किया था. हालांकी पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन तो कर दिया है लेकिन इस मामले में और भी आरोपी होने का दावा परिवार के द्वारा किया जा रहा है.