ETV Bharat / state

सुशील मोदी ने तेजस्वी से पूछे सवाल, बोले तेज प्रताप के आरोप का जवाव दें डिप्टी सीएम - ETV Bihar News

Rajya Sabha MP Sushil Kumar Modi ने गुरुग्राम के मॉल को लेकर तेजस्वी यादव से सवाल किया है. उन्होंने कहा कि उनके बड़े भाई ने इस मामले में सवाल उठाए थे. उनको इस मामले में जवाब देना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर..

राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी
राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 10:43 PM IST

पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan government in Bihar) बनने के बाद से बीजेपी और महागठबंधन के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. बीजेपी लगातार राजद और जदयू पर हमलावर है. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी लालू परिवार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी और एनडीए के बीच गुरुग्राम के एक मॉल का जिक्र बार-बार किया जा रहा है. इसी मामले को लेकर सुशील कुमार मोदी ने सवाल किया है कि पिछले साल राजद के बड़े राजकुमार तेज प्रताप यादव ने गुरुग्राम में जिस मॉल के बनवाने में तेजस्वी प्रसाद यादव के सलाहकार संजय यादव के लगे होने की बात कही थी, वह किसका है?.

ये भी पढ़ें-बोले सुशील मोदी.. नीतीश कुमार ने बिहार को बर्बाद करने वालों से हाथ मिला लिया

सुशील मोदी ने लालू परिवार पर बोला हमला: राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि तेज प्रताप यादव ने संजय यादव को दुर्योधन और प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद को शिशुपाल बताते हुए जिस मॉल का जिक्र किया था, उस पर डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने चुप्पी क्यों साध ली है. उन्होंने कहा कि सीबीआई ने गुरुग्राम वाले मॉल के स्वामित्व को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन यदि मीडिया के एक वर्ग ने मॉल से उनका नाम जोड़ कर खबर चलायी है, तो उन्हें उस मीडिया के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दर्ज कराना चाहिए.

सुशील मोदी ने तेजस्वी से पूछा सवाल: सुशील मोदी ने कहा कि यदि लालू प्रसाद के कार्यकाल में रेलवे को मुनाफा हुआ, तो उस समय रेलवे के होटल बेचने और रेलवे की नौकरी के बदले लोगों की कीमती जमीन लिखवाने के मामले क्यों सामने आए. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव इसका जवाब दें कि रेलवे में चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी हृदयानंद चौधरी ने पटना की 70 लाख रुपये मूल्य की 7.76 डिसमल जमीन बहन हेमा यादव को क्यों दान कर दी. उन्होंने कहा कि सीबीआई ने एक दर्जन से अधिक लोगों पर मामले दर्ज किये हैं, जिनमें रेलवे की नौकरी देने के बदले जमीन लिखवा लेने के सबूत हैं. मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के मंत्री रहते रेलवे की क्या हालत हुई थी और कितना फायदा हुआ, इस पर पूर्व रेलमंत्री नीतीश कुमार ही बेहतर जानकारी दे सकते हैं.

"तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने पिछले साल अक्टूबर में आरोप लगाया था कि आपके राजनीतिक सलाहकार संजय यादव गुरुग्राम में मॉल बनवा रहे हैं. तो मैं तो चाहूंगा कि आप अपने बड़े भाई से पूछिये की जिस संजय यादव को उन्होंने दुर्योधन की संज्ञा दी थी और जगदा बाबू को शिशुपाल कहा था और संजय यादव, संजय राय कहां मॉल बनवा रहे थे. गुरुग्राम में कहां मॉल बनना था. इसका जवाब देना चाहिए. सीबीआई ने आप पर आरोप नहीं लगाया है. कुछ मीडिया हाउस ने सूत्रों के हवाले से अगर खबर चलाया तो उस पर मानहानी का मुकदमा करना चाहिए."- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद

ये भी पढ़ें-सुशील मोदी का कृषि मंत्री पर बड़ा आरोप.. 5 करोड़ से ज्यादा गबन का मुकदमा फिर भी कैसे बने मिनिस्टर

पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan government in Bihar) बनने के बाद से बीजेपी और महागठबंधन के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. बीजेपी लगातार राजद और जदयू पर हमलावर है. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी लालू परिवार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी और एनडीए के बीच गुरुग्राम के एक मॉल का जिक्र बार-बार किया जा रहा है. इसी मामले को लेकर सुशील कुमार मोदी ने सवाल किया है कि पिछले साल राजद के बड़े राजकुमार तेज प्रताप यादव ने गुरुग्राम में जिस मॉल के बनवाने में तेजस्वी प्रसाद यादव के सलाहकार संजय यादव के लगे होने की बात कही थी, वह किसका है?.

ये भी पढ़ें-बोले सुशील मोदी.. नीतीश कुमार ने बिहार को बर्बाद करने वालों से हाथ मिला लिया

सुशील मोदी ने लालू परिवार पर बोला हमला: राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि तेज प्रताप यादव ने संजय यादव को दुर्योधन और प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद को शिशुपाल बताते हुए जिस मॉल का जिक्र किया था, उस पर डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने चुप्पी क्यों साध ली है. उन्होंने कहा कि सीबीआई ने गुरुग्राम वाले मॉल के स्वामित्व को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन यदि मीडिया के एक वर्ग ने मॉल से उनका नाम जोड़ कर खबर चलायी है, तो उन्हें उस मीडिया के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दर्ज कराना चाहिए.

सुशील मोदी ने तेजस्वी से पूछा सवाल: सुशील मोदी ने कहा कि यदि लालू प्रसाद के कार्यकाल में रेलवे को मुनाफा हुआ, तो उस समय रेलवे के होटल बेचने और रेलवे की नौकरी के बदले लोगों की कीमती जमीन लिखवाने के मामले क्यों सामने आए. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव इसका जवाब दें कि रेलवे में चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी हृदयानंद चौधरी ने पटना की 70 लाख रुपये मूल्य की 7.76 डिसमल जमीन बहन हेमा यादव को क्यों दान कर दी. उन्होंने कहा कि सीबीआई ने एक दर्जन से अधिक लोगों पर मामले दर्ज किये हैं, जिनमें रेलवे की नौकरी देने के बदले जमीन लिखवा लेने के सबूत हैं. मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के मंत्री रहते रेलवे की क्या हालत हुई थी और कितना फायदा हुआ, इस पर पूर्व रेलमंत्री नीतीश कुमार ही बेहतर जानकारी दे सकते हैं.

"तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने पिछले साल अक्टूबर में आरोप लगाया था कि आपके राजनीतिक सलाहकार संजय यादव गुरुग्राम में मॉल बनवा रहे हैं. तो मैं तो चाहूंगा कि आप अपने बड़े भाई से पूछिये की जिस संजय यादव को उन्होंने दुर्योधन की संज्ञा दी थी और जगदा बाबू को शिशुपाल कहा था और संजय यादव, संजय राय कहां मॉल बनवा रहे थे. गुरुग्राम में कहां मॉल बनना था. इसका जवाब देना चाहिए. सीबीआई ने आप पर आरोप नहीं लगाया है. कुछ मीडिया हाउस ने सूत्रों के हवाले से अगर खबर चलाया तो उस पर मानहानी का मुकदमा करना चाहिए."- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद

ये भी पढ़ें-सुशील मोदी का कृषि मंत्री पर बड़ा आरोप.. 5 करोड़ से ज्यादा गबन का मुकदमा फिर भी कैसे बने मिनिस्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.