नई दिल्ली/पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के ब्राह्मणों को गाली देने का मामला (Jitan Ram Manjhi Abusing Brahmins) थमने का नाम नहीं ले रहा है. सभी राजनीतिक दल इस मामले में उनका विरोध कर रहे हैं. बिहार बीजेपी नेता सह राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे (Rajya Sabha MP Satish Chandra Dubey) ने भी ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मांझी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मांझी ब्राह्मणों के खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. पंडितों के खिलाफ अपशब्द बोल रहे हैं. इससे वो खुद तो नाराज हैं ही, पूरे ब्राह्मण समाज में भी नाराजगी है. मांझी पागल हो चुके हैं, उन्हें इलाज के लिए पागलखाना भेज दिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- मांझी ने पहले ब्राह्मणों को दी गाली.. सफाई के बाद मांगी माफी... फिर देवी-देवताओं को दी गाली
सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि मांझी की उम्र बढ़ रही है, वह मानसिक रूप से बीमार हो गये हैं. इलाज के लिए उन्हें पागलखाना भेज देना चाहिए. कुछ समय पहले उन्होंने भगवान राम के अस्तित्व पर भी सवाल उठाया था. वह आए दिन विवादित बयानबाजी करते रहते हैं. जबकि बिहार सरकार में उनके पुत्र संतोष मांझी मंत्री हैं और उनकी पार्टी का बीजेपी से गठबंधन है. एनडीए में उनकी पार्टी शामिल है, इसलिए उनको इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी धर्म परिवर्तन कराने वालों के एजेंट बन गए हैं. उनको लगता है कि ब्राह्मणों को नीचा दिखाएंगे तो ब्राह्मण अपना धर्म परिवर्तन कर लेंगे. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि इस तरह की गलतफहमी न रहे, ब्राह्मण समाज ने हमेशा योगदान दिया है और देश के लिए बलिदान दिया है.
बता दें जीतन राम मांझी ने पंडितों को सीधे तौर पर गाली दी थी. इस मामले में विवाद बढ़ता देख उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि हमने अपने समाज के लोगों के लिए कहा था, न कि किसी अन्य जाति के लोगों के लिए. लेकिन अगर इसमें गलतफहमी हो गई है, तो वे माफी चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- बीजेपी ने जीतन राम मांझी के बयान की निंदा की, कहा- 'बड़े हैं तो बड़प्पन दिखाएं, समाज का ध्यान रखें'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP