पटना: चार्टर प्लेन में तेजस्वी यादव के बर्थडे सेलिब्रेट करने पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ये हैरतअंगेज कारनामा तेजस्वी यादव ही कर सकते हैं. राजीव रंजन ने कहा कि पटना में जलजमाव था तो वो हरियाणा में अपने परिचित के नामांकन में थे. जब मुजफ्फरपुर में चमकी से बच्चे मर रहे थे तो उनकी पार्टी के नेताओं को भी नहीं पता था कि तेजस्वी कहां हैं. अब जब उनके पिता उन्हीं के अनुसार बीमार हैं तो इस तरीके से बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो सामने आ रही है. इसके बाद भी गरीब जनता के बीच होने की बात करेंगे, तो हैरान करने वाली बात होगी.
चार्टर्ड प्लेन में बर्थडे मनाने पर सियासत शुरू
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के चार्टर्ड प्लेन में बर्थडे सेलिब्रेट करने पर बिहार में सियासत जारी है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार में गरीबों के सबसे बड़े और प्रभावी नेता होने का दावा करने वाले तेजस्वी यादव का इस तरह से सेलिब्रेशन का फोटो सामने आ रहा है. इसके बाद भी यदि उन्हें लगता है कि बिहार की गरीब जनता के बीच उनकी कोई जगह है तो निश्चित रूप से ये हैरान करने वाली बात होगी.
लोकसभा चुनाव के बाद से गायब थे तेजस्वी
तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर ट्वीट करके हमला करते रहे हैं. लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद बिहार से लगातार बाहर रहे हैं. यहां तक कि विधानसभा की कार्यवाही में भी शामिल होने से बचते रहे. बिहार में बड़ी घटनाओं में भी जब तेजस्वी को मोर्चा संभालना चाहिए था वो तो नजर नहीं आए. इन सब को लेकर जदयू लगातार निशाना साधता रहा है. वहीं, एक बार फिर तेजस्वी के अपने चुनिंदा लोगों के साथ प्लेन में बर्थडे मनाने पर जदयू को हमला करने का मौका मिल गया है.