पटना: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की 77वीं जयंती कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम (Sadaqat Ashram) में मनाई गई. इस अवसर पर कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das), प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) और कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ें - कांग्रेस पूर्वजों से पूछे 75 साल में देश से क्यों नहीं दूर हो पाई गरीबी: रामसूरत राय
सदाकत आश्रम में राजीव गांधी की जयंती को लेकर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था. इस अवसर पर बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में राजीव गांधी का बहुत बड़ा योगदान है. आज जिस तरह से टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है, उसकी शुरुआत राजीव गांधी ने ही की थी. इस दौरान उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार योगदान काे सम्मान देना भी भूल गई है.
भक्त चरण दास ने कहा कि जिस तरह से राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदला गया है, वह गलत है. उन्होंने कहा कि देश के निर्माण में जितना बड़ा योगदान कांग्रेस के नेताओं का रहा है, वह देश की जनता जानती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जिस तरह से जनता का शोषण कर रही है. वह भी देश की जनता देख रही है.
"कांग्रेस ने लगातार इस देश के उद्योग धंधे से लेकर टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने का काम किया है. लेकिन वर्तमान सरकार सको बंद करने पर आमदा है. वर्तमान सरकार कांग्रेस द्वारा जो विकास कार्य देश में किए गए थे. उसे भी खत्म करना चाहती है, जो सही नहीं है."- भक्त चरण दास, बिहार कांग्रेस प्रभारी
बता दें कि हर साल 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती को राष्ट्रीय सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य भारत में सभी धर्मों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता, शांति, स्नेह और सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देना है. राजीव गांधी ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं के जरिए देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने का बीड़ा उठाया था.
राजीव गांधी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे. वह 40 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बने थे. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू उनके नाना थे. भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी उनकी मां थीं. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने थे. प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने 1984-89 तक देश की सेवा की.
यह भी पढ़ें - भारत छोड़ो आंदोलन की 79वीं वर्षगांठ: पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि