पटना: राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर बिहार के नए राज्यपाल (Rajendra Vishwanath Arlekar New Governor of Bihar) होंगे. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने बिहार-झारखंड समेत कई राज्यपालों की नियुक्ति को अपनी स्वीकृति दे दी है. इसके तहत फागू चौहान की जगह राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को बिहार के नए राज्यपाल की जिम्मेदारी दी गई है. अर्लेकर हिमाचल के राज्यपाल रह चुके हैं. इससे पहले वह गोवा के वन और पर्यावरण एवं पंचायती राज मंत्री भी रहे हैं. उधर, झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का गवर्नर बनाया गया है. उनकी जगह सीपी राधाकृष्णन को झारखंड का राज्यपाल बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: Phagu Chauhan Meet Amit Shah : राज्यपाल फागू चौहान ने गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में की मुलाकात
कौन हैं राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर?: बिहार के राज्यपाल बनाए गए राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर गोवा के रहने वाले हैं. वह गोवा की राजनीति के अहम चेहरा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में राजनीतिक सफर शुरू करने वाले अर्लेकर गोवा के विधायक से लेकर कैबिनेट मंत्री तक रह चुके हैं. बिहार के राज्यपाल बनने से पहले वह हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रह चुके हैं.
कई अहम पदों पर रह चुके हैं अर्लेकर: राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर का जन्म 23 अप्रैल 1954 में गोवा के पणजी में हुआ था. उन्होंने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से बी. कॉम की डिग्री प्राप्त की है. छात्र जीवन से ही वह आरएसएस से जुड़ गए थे. 1989 में बीजेपी ज्वाइन की और बाद में महासचिव, प्रदेश अध्यक्ष, गोवा औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष और राज्य अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग, वित्तीय विकास निगम के महासचिव भी बने. वहीं परनेम विधानसभा सीट से कई बार विधायक चुने गए. 2012 में गोवा विधानसभा के अध्यक्ष भी बने. 2015 में उनको गोवा सरकार में पर्यावरण और वन मंत्री बनाया गया था. जुलाई 2021 में वह हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बने थे.
फागू चौहान का मेघालय तबादला: वहीं बिहार के राज्यपाल फागू चौहान का मेघालय तबादला कर दिया गया है. 2019 में बिहार के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभालने वाले 75 वर्षीय चौहान यूपी के घोषी विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक रहे हैं. वह यूपी के आजमगढ़ जिले के शेखपुरा के रहने वाले हैं. लालजी टंडन की जगह 29 जुलाई 2019 को उनको बिहार का गवर्नर बनाया गया था. 1 जनवरी 1948 को जन्मे फागू चौहान उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन भी रहे हैं.