पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा से बगावत कर चिराग की पार्टी तत्कालीन लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले राजेन्द्र सिंह ने घर वापसी (Rajendra Singh joins BJP) कर ली है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया. राजेन्द्र सिंह की एंट्री के साथ ही बीजेपी ने भी बागियों की घर वापसी को हरी झंडी दे दी है.
इसे भी पढ़ें- संजय जायसवाल के बयान पर जेडीयू का पलटवार- 'सुशासन राज में जो भी गलत करेगा वो दंडित होगा'
बता दें कि प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष रहे चुके राजेंद्र सिंह 2020 के विधान सभा चुनाव के दौरान पार्टी से बगावत कर दी थी. राजेंद्र सिंह ने भाजपा से इस्तीफा देकर चिराग पासवान की पार्टी लोजपा का दामन थाम लिया था. लोजपा ने उनको दिनारा विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था. वहां से राजग समर्थित जदयू प्रत्याशी जय कुमार सिंह के खिलाफ चुनाव लड़े थे. जिसमें उनकी हार हुई थी.
राजेन्द्र सिंह के बारे बताया जाता है कि एक जमाने बीजेपी के कद्दावर नेताओं में उनकी गिनती होती थी. उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में भी नाम उछाला जाता था. लेकिन विधानसभा चुनाव 2020 से ठीक पहले अचानक राजेंद्र सिंह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पद छोड़ कर लोजपा में शामिल हो गए थे.
इसे भी पढ़ें- CM नीतीश पर BJP का सबसे बड़ा हमला, संजय जायसवाल बोले- 'सुशासन की पुलिस शराब माफियाओं से मिली हुई है'
पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इसी के साथ लोजपा ने राजेंद्र सिंह को दिनारा सीट से अपना उम्मीदवार भी बना दिया. लेकिन, वहां से राजद प्रत्याशी की जीत हो गई. राजेन्द्र सिंह की घर वापसी चिराग पासवान की पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP