ETV Bharat / state

राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर पटना में देशरत्न कॉन्क्लेव का आयोजन, स्टेच्यू ऑफ विजडम निर्माण का ब्लूप्रिंट पेश - स्टेच्यू ऑफ विजडम

Rajendra Prasad Jayanti: भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की जयंती 3 दिसंबर को मनाई जाएगी. जयंती की पूर्व संध्या पर पटना के बापू सभागार में देशरत्न कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया, जिसमें स्टेच्यू ऑफ विजडम के निर्माण का ब्लूप्रिंट पेश किया गया. पढ़ें पूरी खबर.

राजेंद्र प्रसाद की जयंती
राजेंद्र प्रसाद की जयंती
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 2, 2023, 1:50 PM IST

पटनाः बिहार में राजेंद्र प्रसाद की जयंती 3 दिसंबर को धूमधाम से मनायी जाएगी. शनिवार को जयंती की पूर्व संध्या पर बापू सभागार में देशरत्न कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. राजेंद्र प्रसाद की याद में स्टेच्यू ऑफ विजडम के निर्माण का ब्लूप्रिंट पेश किया गया. इंडिया पॉजिटिव संगठन के सेक्रेटरी मनीष सिंह ने कहा कि राजेन्द्र प्रसाद का महान जीवन रहा है. उनकी प्रेरणा से लोगों को सबक सीखनी चाहिए, संघर्ष करते हुए राष्ट्रपति तक पहुंचे.

गगनचुंबी प्रतिमा लगाने की मांगः उन्होंने कहा कि राजेंद्र प्रसाद की यादें जन-जन तक पहुंचे, इसके लिए यह कार्यक्रम कराया जा रहा है. हम लोगों की मांग है कि राज्य में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की गगनचुंबी एक प्रतिमा लगाई जाए, इसके लिए जरूरत पड़ेगी तो अभियान चलाया जाएगा. इस कार्यक्रम में पांच हजार से अधिक लोग शामिल हुए.

राजेंद्र प्रसाद की जिंदगी से सीखने की जरूरतः इस कार्यक्रम में राजेंद्र प्रसाद की बलिदान स्वाभिमान की चर्चा की गई और सरकार से राजेंद्र बाबू की प्रतिमा लगाने को लेकर आवाज बुलंद किया गया. मनीष सिंह ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद की जो सोच रही है, उसे युवाओं को उनकी जिंदगी से सीखना चाहिए और उनसे प्रेरित होकर आगे बढ़ना चाहिए.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनः उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि देश जान सके कि दशकों से एक ही परिवार के लोगों की जयंती मनायी जाती है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गुजरात में सरदार पटेल के लिए काम हुआ है, उसी प्रकार बिहार में डॉ राजेन्द्र प्रसाद के लिए काम होगा. बिहार ही नहीं देश-विदेश के कई राजनीति और कई कलाकार कार्यक्रम में शामिल हुए. सुबह 11:00 बजे से शुरू सांस्कृतिक कार्यक्रम देर शाम तक चलेगा.

पटनाः बिहार में राजेंद्र प्रसाद की जयंती 3 दिसंबर को धूमधाम से मनायी जाएगी. शनिवार को जयंती की पूर्व संध्या पर बापू सभागार में देशरत्न कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. राजेंद्र प्रसाद की याद में स्टेच्यू ऑफ विजडम के निर्माण का ब्लूप्रिंट पेश किया गया. इंडिया पॉजिटिव संगठन के सेक्रेटरी मनीष सिंह ने कहा कि राजेन्द्र प्रसाद का महान जीवन रहा है. उनकी प्रेरणा से लोगों को सबक सीखनी चाहिए, संघर्ष करते हुए राष्ट्रपति तक पहुंचे.

गगनचुंबी प्रतिमा लगाने की मांगः उन्होंने कहा कि राजेंद्र प्रसाद की यादें जन-जन तक पहुंचे, इसके लिए यह कार्यक्रम कराया जा रहा है. हम लोगों की मांग है कि राज्य में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की गगनचुंबी एक प्रतिमा लगाई जाए, इसके लिए जरूरत पड़ेगी तो अभियान चलाया जाएगा. इस कार्यक्रम में पांच हजार से अधिक लोग शामिल हुए.

राजेंद्र प्रसाद की जिंदगी से सीखने की जरूरतः इस कार्यक्रम में राजेंद्र प्रसाद की बलिदान स्वाभिमान की चर्चा की गई और सरकार से राजेंद्र बाबू की प्रतिमा लगाने को लेकर आवाज बुलंद किया गया. मनीष सिंह ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद की जो सोच रही है, उसे युवाओं को उनकी जिंदगी से सीखना चाहिए और उनसे प्रेरित होकर आगे बढ़ना चाहिए.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनः उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि देश जान सके कि दशकों से एक ही परिवार के लोगों की जयंती मनायी जाती है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गुजरात में सरदार पटेल के लिए काम हुआ है, उसी प्रकार बिहार में डॉ राजेन्द्र प्रसाद के लिए काम होगा. बिहार ही नहीं देश-विदेश के कई राजनीति और कई कलाकार कार्यक्रम में शामिल हुए. सुबह 11:00 बजे से शुरू सांस्कृतिक कार्यक्रम देर शाम तक चलेगा.

ये भी पढ़ेंः

प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की 139 वीं जयंती, समारोह में भाग लेने पहुंचे गुजरात के मंत्री

झलकारी बाई की जयंती पर BJP के दावों की निकली हवा, 20 हजार तो क्या 200 भी नहीं पहुंचे, JDU ने उड़ाया मजाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.