पटना: राजधानी पटना में हो रही लगातार बारिश के बाद पूरा शहर झील में तब्दील हो गया है. पटना के स्टेशन गोलंबर का भी यही नजारा है, सड़कों पर घुटनों से ज्यादा पानी जमा है. राहगीरों को सड़कों पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसी ही एक तस्वीर साइकिल सवार दूध व्यवसायी की भी देखने को मिली. दोनों तरफ दूध का डब्बा लिए जा रहा दूध व्यवसायी अचानक ही स्टेशन गोलंबर के पास गिर पड़ा.
![patna station golamber chauraha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4583325_patna_1.jpg)
'पानी की सही निकासी नहीं'
स्टेशन गोलंबर के पास जलजमाव की स्थिति पर वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले की उचित साफ-सफाई नहीं होने के कारण जलजमाव हो गया है. साथ ही स्थानीय लोगों ने बताया कि जलजमाव का एक और प्रमुख कारण पुणे-पटना प्रोजेक्ट में चल रहे कंस्ट्रक्शन का वर्क है. आसपास की सभी गलियों में खुदाई की गई है. कहीं गैस पाइप लाइन का काम चल रहा है तो कहीं नमामि गंगे प्रोजेक्ट का काम चल रहा है. कंस्ट्रक्शन के कामों के कारण पानी की सही निकासी नहीं हो पा रही है और जलजमाव की भयानक स्थिति उत्पन्न हुई है.
'दो-तीन वर्षों बाद ऐसे हालात'
स्टेशन गोलंबर पर मौजूद एक रिक्शा चालक ने बताया कि दो-तीन वर्षों बाद इस तरह के हालात बने हैं. वहीं, स्टेशन गोलंबर के अन्य दूसरे इलाकों में और भी ज्यादा पानी जमा है. रिक्शा चालक ने बताया कि सुबह से निकलने के बावजूद दिनभर में अभी तक पैसेंजर नहीं मिल पा रहा है.
![Local, rickshaw puller](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4583325_patna.jpg)