ETV Bharat / state

Bihar Weather Update : अगले कुछ घंटे रहें सावधान, तेज बारिश के साथ वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट - बिहार में बारिश

बिहार में देर से आई मानसून अब अपना कमाल दिखा रही है. जून-जुलाई में बारिश के लिए तरस रहे बिहारवासियों को अब जाकर सितंबर में लगातार और भारी बारिश के दर्शन हो रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने आज कई जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की (Thunderstorm warning in Bihar) है. पढ़े पूरी खबर..

बिहार में बारिश शुरू
बिहार में बारिश शुरू
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 30, 2023, 3:34 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 3:45 PM IST

पटना : बिहार में इस बार सितंबर माह सबसे अधिक बारिश वाला महीना साबित हो रहा है. यह बिहार में मानसून के देरी से सक्रिय होने के कारण हो रहा है. पिछले सप्ताह भी पूरे प्रदेश में अच्छी खासी बारिश हुई थी, लेकिन यह औसत से कम रिकाॅर्ड की गई थी. अब शनिवार से फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. राजधानी पटना सहित मुंगेर, भागलपुर, बांका, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी व अन्य जिलों में आज सुबह से भी मूसलाधार बारिश शुरू है. वैसे पिछले साल से इस बार अच्छी बारिश हो रही है, लेकिन मानसून फिर भी ले ही आया है.

ये भी पढ़ें : Bihar Weather Update: बिहार में सुस्त पड़ा मॉनसून, अब अक्टूबर में ही बारिश की संभावना

वज्रपात का अलर्ट जारी : मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने दोपहर बाद पश्चिमी चंपारण, भभुआ, रोहतास, भोजपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, जहानाबाद, गया, नवादा, पटना, औरंगाबाद सहित अन्य जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके साथ ही तेज हवा चलने की भी आशंका जताई है. करीबन 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

खुले में नहीं जाने की चेतावनी : मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से करीब-करीब पूरे प्रदेश भर में बारिश के दौरान मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है. इस दौरान लोगों से आग्रह किया गया है कि सभी सावधान और सतर्क रहे. यदि खुले में हैं तो अविलंब पक्के मकान के अंदर चलें जाएं. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहने की चेतावनी दी गई है. साथ ही किसानों से खासकर के आग्रह किया गया है कि ऐसे मौसम में खेत न जाए. मौसम ठीक होने तक प्रतीक्षा करें.

ये भी पढ़ें : Weather Update: बिहार के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

ये भी पढ़ें : Bihar Weather Update: मानसून की सक्रियता से मौसम हुआ सुहाना, 7 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

ये भी पढ़ें : Bihar Weather Update: बिहार में बनी हुई है मॉनसून की सक्रियता, 12 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

पटना : बिहार में इस बार सितंबर माह सबसे अधिक बारिश वाला महीना साबित हो रहा है. यह बिहार में मानसून के देरी से सक्रिय होने के कारण हो रहा है. पिछले सप्ताह भी पूरे प्रदेश में अच्छी खासी बारिश हुई थी, लेकिन यह औसत से कम रिकाॅर्ड की गई थी. अब शनिवार से फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. राजधानी पटना सहित मुंगेर, भागलपुर, बांका, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी व अन्य जिलों में आज सुबह से भी मूसलाधार बारिश शुरू है. वैसे पिछले साल से इस बार अच्छी बारिश हो रही है, लेकिन मानसून फिर भी ले ही आया है.

ये भी पढ़ें : Bihar Weather Update: बिहार में सुस्त पड़ा मॉनसून, अब अक्टूबर में ही बारिश की संभावना

वज्रपात का अलर्ट जारी : मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने दोपहर बाद पश्चिमी चंपारण, भभुआ, रोहतास, भोजपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, जहानाबाद, गया, नवादा, पटना, औरंगाबाद सहित अन्य जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके साथ ही तेज हवा चलने की भी आशंका जताई है. करीबन 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

खुले में नहीं जाने की चेतावनी : मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से करीब-करीब पूरे प्रदेश भर में बारिश के दौरान मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है. इस दौरान लोगों से आग्रह किया गया है कि सभी सावधान और सतर्क रहे. यदि खुले में हैं तो अविलंब पक्के मकान के अंदर चलें जाएं. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहने की चेतावनी दी गई है. साथ ही किसानों से खासकर के आग्रह किया गया है कि ऐसे मौसम में खेत न जाए. मौसम ठीक होने तक प्रतीक्षा करें.

ये भी पढ़ें : Weather Update: बिहार के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

ये भी पढ़ें : Bihar Weather Update: मानसून की सक्रियता से मौसम हुआ सुहाना, 7 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

ये भी पढ़ें : Bihar Weather Update: बिहार में बनी हुई है मॉनसून की सक्रियता, 12 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

Last Updated : Sep 30, 2023, 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.