ETV Bharat / state

बिहार में अगले 2-3 दिनों में बारिश में हो सकती है कमी : मौसम विभाग

author img

By

Published : Jul 15, 2020, 3:13 PM IST

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बिहार में अगले 2-3 दिनों में बारिश में कमी होने की संभावना है. बता दें अब तक बिहार में सबसे अधिक वर्षापात त्रिवेणीगंज में हुई है.

patna
मौसम विभाग

पटना: बिहार में इन दिनों मौसम में काफी बदलाव आ रहा है. मानसून एक्टिव होने के कारण मौसम की गतिविधि बढ़ रही है. मौसम वैज्ञानिक दिनेश कुमार भारती ने बताया कि मानसून का असर बिहार में थोड़ा कम देखने को मिला है. विगत 24 घंटे में मानसून की गतिविधि सक्रिय रही है. 14 जुलाई तक बिहार में सामान्य से 53% अधिक बारिश दर्ज की गई है.


त्रिवेणीगंज में सबसे अधिक वर्षापात
राज्य में सबसे अधिक वर्षापात पश्चिम चंपारण के त्रिवेणीगंज और वाल्मीकि नगर में 16 सेंटीमीटर दर्ज की गई है. राज्य के बाकी सभी जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई है. जिनमें लखीसराय में 5 सेंटीमीटर, मोड़वा में 4 सेंटीमीटर, महाराजगंज किशनगंज, जंदाहा और दरौली में 3 सेंटीमीटर दर्ज की गई है.

मध्यम स्तर की बारिश की संभावना
मानसून की अक्षीय रेखा जो पहले बिहार के जमुई और झारखंड के दुमका के ऊपर से गुजर रही थी, वह अब झारखंड के जमशेदपुर और पश्चिम बंगाल के दीघा से गुजर रही है. इसके आसपास चक्रवाती हवा का भी क्षेत्र बना हुआ है. जिसके प्रभाव से दक्षिण पूर्व बिहार के क्षेत्रों में मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है.

बारिश कम होने की संभावना
प्रदेश के बाकी हिस्से में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश, बिजली की चमक के साथ मेघ गर्जन की चेतावनी है. दिनेश कुमार भारती ने यह भी बताया कि बिहार में अगले दो से तीन दिनों में वर्षापात में कमी होने की भी संभावना है.

पटना: बिहार में इन दिनों मौसम में काफी बदलाव आ रहा है. मानसून एक्टिव होने के कारण मौसम की गतिविधि बढ़ रही है. मौसम वैज्ञानिक दिनेश कुमार भारती ने बताया कि मानसून का असर बिहार में थोड़ा कम देखने को मिला है. विगत 24 घंटे में मानसून की गतिविधि सक्रिय रही है. 14 जुलाई तक बिहार में सामान्य से 53% अधिक बारिश दर्ज की गई है.


त्रिवेणीगंज में सबसे अधिक वर्षापात
राज्य में सबसे अधिक वर्षापात पश्चिम चंपारण के त्रिवेणीगंज और वाल्मीकि नगर में 16 सेंटीमीटर दर्ज की गई है. राज्य के बाकी सभी जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई है. जिनमें लखीसराय में 5 सेंटीमीटर, मोड़वा में 4 सेंटीमीटर, महाराजगंज किशनगंज, जंदाहा और दरौली में 3 सेंटीमीटर दर्ज की गई है.

मध्यम स्तर की बारिश की संभावना
मानसून की अक्षीय रेखा जो पहले बिहार के जमुई और झारखंड के दुमका के ऊपर से गुजर रही थी, वह अब झारखंड के जमशेदपुर और पश्चिम बंगाल के दीघा से गुजर रही है. इसके आसपास चक्रवाती हवा का भी क्षेत्र बना हुआ है. जिसके प्रभाव से दक्षिण पूर्व बिहार के क्षेत्रों में मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है.

बारिश कम होने की संभावना
प्रदेश के बाकी हिस्से में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश, बिजली की चमक के साथ मेघ गर्जन की चेतावनी है. दिनेश कुमार भारती ने यह भी बताया कि बिहार में अगले दो से तीन दिनों में वर्षापात में कमी होने की भी संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.