ETV Bharat / state

Rain Alert In Bihar : तपती गर्मी से मिल सकती सकती है राहत, बारिश को लेकर अलर्ट जारी

राजधानी पटना में लू चलने के दो दिनों के बाद बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. झमाझम बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 22 अप्रैल से गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि कुछ जिलों में हीटवेव जारी रहने की बात भी कही गई है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में बारिश की उम्मीद
बिहार में बारिश की उम्मीद
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 9:53 AM IST

पटना: बिहार में लू चलने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. पिछले कुछ दिनों से राजधानी पटना समेत कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. जिस वजह से एक तरफ जहां स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है, वहीं दोपहर के वक्त सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है लेकिन अब गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. दरअसल, मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 21 से 23 अप्रैल तक बिहार में बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Heat Wave Alert : बिहार के कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट, 5वीं तक स्कूल बंद, जानिए हीटवेव से कब मिलेगी राहत

''22 अप्रैल से हीट वेव कम होनी शुरू हो जाएगी. दो दिनों के बाद तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट भी देखने को मिलने की संभावना है. वहीं राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 43 डिग्री के करीब पहुंच गया है. इसीलिए बुधवार के दिन पटना के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था."- आशीष कुमार, मौसम वैज्ञानिक, आईएमडी पटना

चार दिनों तक लू से राहत नहीं: मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक भारत के पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति में कमी होने की संभावना नहीं दिख रही है. इस तरह से इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने भी लोगों को गर्मी से बचाने के लिए एहतियाती कदम उठाने की बात कही है. मौसम विभाग की मानें तो इन राज्यों में अगले पांच दिनों के बाद गरज के साथ बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं. जिससे की हीटवेव का असर कम होने की संभावना दिख रही है.

स्कूलों के बदले समय: जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने इस तरह की हीट वेब को देखते हुए राजधानी पटना समेत कई अन्य जिलों के विद्यालयों को भी सुबह से शुरू कर दोपहर होने से पहले बंद करने का निर्देश दिया है. ताकि किसी भी बच्चे को कोई परेशानी का सामना करना पडे़.

पटना: बिहार में लू चलने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. पिछले कुछ दिनों से राजधानी पटना समेत कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. जिस वजह से एक तरफ जहां स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है, वहीं दोपहर के वक्त सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है लेकिन अब गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. दरअसल, मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 21 से 23 अप्रैल तक बिहार में बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Heat Wave Alert : बिहार के कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट, 5वीं तक स्कूल बंद, जानिए हीटवेव से कब मिलेगी राहत

''22 अप्रैल से हीट वेव कम होनी शुरू हो जाएगी. दो दिनों के बाद तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट भी देखने को मिलने की संभावना है. वहीं राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 43 डिग्री के करीब पहुंच गया है. इसीलिए बुधवार के दिन पटना के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था."- आशीष कुमार, मौसम वैज्ञानिक, आईएमडी पटना

चार दिनों तक लू से राहत नहीं: मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक भारत के पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति में कमी होने की संभावना नहीं दिख रही है. इस तरह से इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने भी लोगों को गर्मी से बचाने के लिए एहतियाती कदम उठाने की बात कही है. मौसम विभाग की मानें तो इन राज्यों में अगले पांच दिनों के बाद गरज के साथ बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं. जिससे की हीटवेव का असर कम होने की संभावना दिख रही है.

स्कूलों के बदले समय: जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने इस तरह की हीट वेब को देखते हुए राजधानी पटना समेत कई अन्य जिलों के विद्यालयों को भी सुबह से शुरू कर दोपहर होने से पहले बंद करने का निर्देश दिया है. ताकि किसी भी बच्चे को कोई परेशानी का सामना करना पडे़.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.