ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: बिहार के 26 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान, अलर्ट जारी - बिहार में बारिश का मौसम

देश के कई हिस्सों में बारिश तबाही मचा रही है और लोग परेशान हैं. वहीं बिहार में मानसून रूठा हुआ नजर आ रहा है. बिहार के कई जिलों में अभी भी लोगों को अच्छी बारिश का इंतजार है, क्योंकि प्रदेश के अधिकांश जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश दर्ज की गई है.

बिहार के 26 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान
बिहार के 26 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 2:48 PM IST

पटनाः देश के कई हिस्सों में भले ही बारिश आफत बनी हुई है, लेकिन बिहार में कम बारिश की वजह से किसानों की परेशानी बढ़ी हुई है और पंपिंग सेट से खेती करना आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिए संभव नहीं हो पा रहा. हालांकि पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली लेकिन कई इलाके में जलजमाव ने लोगों को परेशान भी किया है.

ये भी पढे़ंः Lightning Strikes In Bihar : बिहार में बिजली गिरने से 24 लोगों की मौत, सासाराम में 5 की गई जान.. कई झुलसे

कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावनाः मौसम विभाग ने आज शनिवार को प्रदेश के उत्तर पूर्व इलाके और दक्षिण भाग के अधिकांश हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार पटना समेत प्रदेश के 26 जिलों में आज हल्के से मध्यम स्तर की बारिश के साथ-साथ मेजर गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने का पूर्वानुमान है. हालांकि मौसम विभाग की माने तो बिहार में 15 से 20 जुलाई तक मानसून कमजोर रहेगा. इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होगी, तो कुछ स्थानों पर तेज धूप होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी की ऊंचाई शुक्रवार से कम होने के आसार बन रहे हैं.

बीते 24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश: गुरुवार को किशनगंज, बहादुरगंज में 215.5 एमएम, किशनगंज, दिघलबैंक 168.4 एमएम, किशनगंज में 104.8 एमएम, अररिया, फारबिसगंज में 102 एमएम, सुपौल, भीमनगर 82.4 एमएम, पूर्णिया में 78.3 एमएम, अररिया, सिकटी 76.2 एमएम, किशनगंज ठाकुरगंज 75.4 एमएम, अररिया, जोकीहाट 68.4 एमएम अररिया और रानीगंज 65.4 एमएम बारिश हुई.

प्रदेश के अधिकतम तापमान वाले जिले: प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बक्सर 36.9 डिग्री, पटना 34.4 डिग्री, मुजफ्फरपुर 31.4 डिग्री, भागलपुर 30 डिग्री और पूर्णिया 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं राज्य के 06 जिलों में वज्रपात से 24 लोगों की मौत हुई है. हालांकि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक केवल 09 लोगों की ही मौत हुई है. मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं. साथ ही लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

पटनाः देश के कई हिस्सों में भले ही बारिश आफत बनी हुई है, लेकिन बिहार में कम बारिश की वजह से किसानों की परेशानी बढ़ी हुई है और पंपिंग सेट से खेती करना आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिए संभव नहीं हो पा रहा. हालांकि पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली लेकिन कई इलाके में जलजमाव ने लोगों को परेशान भी किया है.

ये भी पढे़ंः Lightning Strikes In Bihar : बिहार में बिजली गिरने से 24 लोगों की मौत, सासाराम में 5 की गई जान.. कई झुलसे

कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावनाः मौसम विभाग ने आज शनिवार को प्रदेश के उत्तर पूर्व इलाके और दक्षिण भाग के अधिकांश हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार पटना समेत प्रदेश के 26 जिलों में आज हल्के से मध्यम स्तर की बारिश के साथ-साथ मेजर गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने का पूर्वानुमान है. हालांकि मौसम विभाग की माने तो बिहार में 15 से 20 जुलाई तक मानसून कमजोर रहेगा. इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होगी, तो कुछ स्थानों पर तेज धूप होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी की ऊंचाई शुक्रवार से कम होने के आसार बन रहे हैं.

बीते 24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश: गुरुवार को किशनगंज, बहादुरगंज में 215.5 एमएम, किशनगंज, दिघलबैंक 168.4 एमएम, किशनगंज में 104.8 एमएम, अररिया, फारबिसगंज में 102 एमएम, सुपौल, भीमनगर 82.4 एमएम, पूर्णिया में 78.3 एमएम, अररिया, सिकटी 76.2 एमएम, किशनगंज ठाकुरगंज 75.4 एमएम, अररिया, जोकीहाट 68.4 एमएम अररिया और रानीगंज 65.4 एमएम बारिश हुई.

प्रदेश के अधिकतम तापमान वाले जिले: प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बक्सर 36.9 डिग्री, पटना 34.4 डिग्री, मुजफ्फरपुर 31.4 डिग्री, भागलपुर 30 डिग्री और पूर्णिया 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं राज्य के 06 जिलों में वज्रपात से 24 लोगों की मौत हुई है. हालांकि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक केवल 09 लोगों की ही मौत हुई है. मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं. साथ ही लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.