ETV Bharat / state

पटना में बारिश ने फीका किया दुर्गा पूजा का बाजार, दुकानदार को पूंजी डूबने की चिंता - Patna Latest News

पटना में सुबह से हो रही बारिश के कारण दुर्गा पूजा का बाजार फीका (Rain fades Durga Puja market) पड़ गया है. दुकानदार ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं. मेले में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को पूंजी उपर होने की चिंता सताने लगी है. पढ़ें पूरी खबर.

दुर्गा पूजा के रौनक को बारिश ने किया फीका
दुर्गा पूजा के रौनक को बारिश ने किया फीका
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 9:57 PM IST

पटना: राजधानी पटना में दुर्गा पूजा (Durga Puja in Patna) को लेकर इस बार काफी धूम है, लेकिन दुर्गा पूजा के बाजार पर बरसात ने खलल डाल दी है और बाजार की चमक फीकी कर दी है. दशहरा के समय शहर में अष्टमी से लेकर विजयादशमी तक मेले का माहौल रहता है. इस बार अष्टमी से ही पटना में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे दुकानदार परेशान हैं. मौसम विभाग की माने तो विजयादशमी तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया में दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़, देखें VIDEO

दुर्गा पूजा के रौनक को बारिश ने किया फीका: आमतौर पर दुर्गा पूजा में पटना में नवमी के दिन शाम के समय इनकम टैक्स से डाकबंगला चौराहे तक पैर रखने की जगह नहीं होती है, लेकिन इस बार सुबह से हुई बारिश की वजह से दशहरा मेला घूमने वाले लोगों की भीड़ काफी कम नजर आ रही है. ऐसे में जो मेले में दुकानदार अपनी दुकान सजाए हुए हैं. वह इस बात को लेकर चिंतित हैं कि क्या उनकी इस बार पूंजी निकल पाएगी भी या नहीं.

दुकानदार की मुश्किलें बढ़ी: डाक बंगला चौराहे के पास खाद्य सामग्री का स्टाल लगाए मोहम्मद सिराज ने बताया कि इस बार बड़े धूमधाम से दशहरा मनाया जा रहा था. बाजार से इस बार काफी उम्मीदें थी, लेकिन अष्टमी से हो रही बारिश ने मेले की चमक फीकी कर दी है. बारिश की वजह से मेले में लोगों का फुटफॉल कम हो गया है और इसका असर उन लोगों के दुकानदारी पर काफी अधिक पड़ रहा है. पिछले 2 साल कोरोना के कारण मेले का बाजार प्रभावित रहा था और इस बार बारिश ने खलल डाल दी है.

मेला पर बारिश का असर: डाक बंगला चौराहे के पास बच्चों के लिए रिवाल्विंग झूला लगाने वाले मोहम्मद जावेद बताते हैं कि 'बारिश ने बाजार को बुरी तरह प्रभावित किया है. लोगों की संख्या मेले में कम हो गई है और जो लोग आ रहे हैं, वह बड़े रह रहे हैं. बच्चों की संख्या काफी कम रह रही है. ऐसे में झूले पर झूलने के लिए मुश्किल से बच्चे आ रहे हैं. इस बार बाजार से काफी उम्मीदें थी, लेकिन बारिश ने सब उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. शाम से मौसम सुहावना हो रहा है और उम्मीद करते हैं कि रात में बारिश ना हो ताकि लोगों का फुटफॉल बढ़े और बाजार में थोड़ी चमक आए.'

दो साल बाद सजा था मेला: दशहरा मेले में चश्मा की दुकान सजाने वाले पिंटू कुमार ने बताया कि दशहरा के समय बारिश ने बाजार की चमक फीकी कर दी है. मेले में लोगों की संख्या कम रह रही है ऐसे में उन लोगों की बिक्री भी कम हो रही है. लगभग दो वर्षों के बाद बड़ी धूमधाम से इस बार पटना में दशहरा मन रहा था, लेकिन बारिश ने बाजार की रौनक छीन ली है, 2019 में बाढ़ ने बाजार को प्रभावित किया था और 2020 और 2021 कोरोना ने प्रभावित किया और इस बार बरसात मेले का बाजार खराब कर रही है.

दुकानदार को घाटा होने का डर: मेले में खिलौने की दुकान सजाए सागर ने बताया कि इस बार उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि उन्होंने जो मेले के लिए पूंजी लगाई है वह भी निकलेगी या नहीं क्योंकि बारिश के वजह से मेले में लोगों की संख्या कम हो गई है. वह माता रानी से प्रार्थना करते हैं कि बारिश ना हो ताकि लोग खुशी मन से मेले घूमने आए और जमकर खरीदारी करें. शाम से बारिश रुकी हुई है तो धीरे-धीरे लोगों की संख्या बढ़ रही है लेकिन यह संख्या अभी भी काफी कम है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 25 शीश वाली मां दुर्गा, देखने के लिए पंडाल में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

पटना: राजधानी पटना में दुर्गा पूजा (Durga Puja in Patna) को लेकर इस बार काफी धूम है, लेकिन दुर्गा पूजा के बाजार पर बरसात ने खलल डाल दी है और बाजार की चमक फीकी कर दी है. दशहरा के समय शहर में अष्टमी से लेकर विजयादशमी तक मेले का माहौल रहता है. इस बार अष्टमी से ही पटना में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे दुकानदार परेशान हैं. मौसम विभाग की माने तो विजयादशमी तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया में दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़, देखें VIDEO

दुर्गा पूजा के रौनक को बारिश ने किया फीका: आमतौर पर दुर्गा पूजा में पटना में नवमी के दिन शाम के समय इनकम टैक्स से डाकबंगला चौराहे तक पैर रखने की जगह नहीं होती है, लेकिन इस बार सुबह से हुई बारिश की वजह से दशहरा मेला घूमने वाले लोगों की भीड़ काफी कम नजर आ रही है. ऐसे में जो मेले में दुकानदार अपनी दुकान सजाए हुए हैं. वह इस बात को लेकर चिंतित हैं कि क्या उनकी इस बार पूंजी निकल पाएगी भी या नहीं.

दुकानदार की मुश्किलें बढ़ी: डाक बंगला चौराहे के पास खाद्य सामग्री का स्टाल लगाए मोहम्मद सिराज ने बताया कि इस बार बड़े धूमधाम से दशहरा मनाया जा रहा था. बाजार से इस बार काफी उम्मीदें थी, लेकिन अष्टमी से हो रही बारिश ने मेले की चमक फीकी कर दी है. बारिश की वजह से मेले में लोगों का फुटफॉल कम हो गया है और इसका असर उन लोगों के दुकानदारी पर काफी अधिक पड़ रहा है. पिछले 2 साल कोरोना के कारण मेले का बाजार प्रभावित रहा था और इस बार बारिश ने खलल डाल दी है.

मेला पर बारिश का असर: डाक बंगला चौराहे के पास बच्चों के लिए रिवाल्विंग झूला लगाने वाले मोहम्मद जावेद बताते हैं कि 'बारिश ने बाजार को बुरी तरह प्रभावित किया है. लोगों की संख्या मेले में कम हो गई है और जो लोग आ रहे हैं, वह बड़े रह रहे हैं. बच्चों की संख्या काफी कम रह रही है. ऐसे में झूले पर झूलने के लिए मुश्किल से बच्चे आ रहे हैं. इस बार बाजार से काफी उम्मीदें थी, लेकिन बारिश ने सब उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. शाम से मौसम सुहावना हो रहा है और उम्मीद करते हैं कि रात में बारिश ना हो ताकि लोगों का फुटफॉल बढ़े और बाजार में थोड़ी चमक आए.'

दो साल बाद सजा था मेला: दशहरा मेले में चश्मा की दुकान सजाने वाले पिंटू कुमार ने बताया कि दशहरा के समय बारिश ने बाजार की चमक फीकी कर दी है. मेले में लोगों की संख्या कम रह रही है ऐसे में उन लोगों की बिक्री भी कम हो रही है. लगभग दो वर्षों के बाद बड़ी धूमधाम से इस बार पटना में दशहरा मन रहा था, लेकिन बारिश ने बाजार की रौनक छीन ली है, 2019 में बाढ़ ने बाजार को प्रभावित किया था और 2020 और 2021 कोरोना ने प्रभावित किया और इस बार बरसात मेले का बाजार खराब कर रही है.

दुकानदार को घाटा होने का डर: मेले में खिलौने की दुकान सजाए सागर ने बताया कि इस बार उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि उन्होंने जो मेले के लिए पूंजी लगाई है वह भी निकलेगी या नहीं क्योंकि बारिश के वजह से मेले में लोगों की संख्या कम हो गई है. वह माता रानी से प्रार्थना करते हैं कि बारिश ना हो ताकि लोग खुशी मन से मेले घूमने आए और जमकर खरीदारी करें. शाम से बारिश रुकी हुई है तो धीरे-धीरे लोगों की संख्या बढ़ रही है लेकिन यह संख्या अभी भी काफी कम है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 25 शीश वाली मां दुर्गा, देखने के लिए पंडाल में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.