पटना: राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्टेशन के बगल में काफी बड़ा स्लम एरिया है. वहां के बच्चे यूं ही दर-दर भटकते रहते हैं, जिसे देखते हुए रेल पुलिस के द्वारा पाटलिपुत्र स्टेशन पर निशुल्क पाठशाला खोला गया है. जिसका उद्घाटन आज पटना के रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने किया. वहीं स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों को रेल पुलिस के द्वारा निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ पढ़ाई लिखाई की सामग्री भी दी जाएगी.
पटना में रेल पुलिस की निशुल्क पाठशाला: अक्सर देखा होगा कि स्टेशन के आसपास स्लम एरिया होता है और स्टेशन पर कई बच्चे यूं ही भटकते रहते हैं. जिसे देखते हुए रेल पुलिस ने पहल की है और इन लोगों के लिए निशुल्क पाठशाला खोला गया है. जो पटना के पाटलिपुत्र जंक्शन पर खुला है, जिसमें समाज में योगदान देने वाले युवा, रेल पुलिस के जवान और अधिकारियों के द्वारा बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी. साथ-साथ पठन-पाठन की सामग्री भी वितरण किया जाएगा.
सैकड़ों की संख्या में पहुंचे बच्चे: टिकरी में आज पाटलिपुत्र जंक्शन पर सैकड़ो की संख्या में स्लम एरिया के बच्चे एवं उनके अभिभावक पहुंचे थे. जिन्हें रेल एसपी ने पठन-पाठन का महत्व समझाया और रोजाना इस पाठशाला में अपने-अपने बच्चों को भेजने का आग्रह किया है.
रेल पुलिस ने समझाया पढ़ाई का महत्व: रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर के द्वारा बच्चों को पठन-पाठन की सामग्री भी दी गई. वहां रहने वाले सभी बच्चों और अभिभावकों को पढ़ाई का महत्व समझाया गया है. साथ-साथ इस निशुल्क पाठशाला में रोज अपने बच्चों को भेजने का आगरह भी किया गया है. अभिभावकों तथा बच्चों में काफी खुशी देखने को मिली. इस मौके पर रेल पुलिस के सभी अधिकारी भी मौजूद थे.