गयाः पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर लॉक डाउन लागू कर दिया गया है. वहीं, देश भर में पुलिस सख्ती से लॉक डाउन का पालन करवा रही है. वहीं, पुलिस लोगों को गाना गा कर भी कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रही है. गया में रेल पुलिस ने भोजपुरी गाना गाकर लोगों को जागरूक किया है.
पूरे देश में लॉक डाउन
इस संबंध में रेल थाना के थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने बताया कि आज स्टेशन परिसर से निकलकर स्टेशन रोड के चारों तरफ रेल पुलिस के साथ फ्लैग मार्च करते हुए गाना गाकर लोगों से अपील किया. आप लोग लॉक डाउन का पालन करें.
पुलिस कर्मी लोगों को कर रही जागरूक
आपको बता दें कि जीआरपी पुलिस कोरोना वायरस के बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए गाना गाता ही है, साथ ही सरकार की घोषणाएं पर भी प्रस्तुति देती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीप जलाओ अभियान को लेकर भी जीआरपी ने गाना गाकर लोगों को जागरूक किया था.