पटना: बिहार में प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पटना जंक्शन पर यात्रियों का आवागमन पहले की अपेक्षा काफी कम हो गया है. लेकिन आरपीएफ ने आने-जाने वाले यात्रियों पर निगरानी बढ़ा दी है. कोरोना गाइडलाइन के मापदंडों के पालन करवाने को लेकर रेलवे परिसर में आरपीएफ के जवान लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक करते नजर आए. प्लेटफार्म से लेकर रेल परिसर तक कोरोना संक्रमण से बचने के लिए और उसे रोकथाम के उपाय को अपनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. बैनर पोस्टर के माध्यम से भी रेल यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है. आरपीएफ के जवानों रेल यात्रियों को लगातार कोरोनावायरस से बचने के लिए मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने की बात कह रहे हैं.
इसे भी पढ़े: कोविड संक्रमण को लेकर पटना जू में भी बरती जा रही सावधानी, जानवरों पर रखी जा रही खास नजर
रेलवे चाइल्ड लाइन भी लोगों को कर रहा जागरूक
आरपीएफ के साथ-साथ रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम की ओर से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. रेलवे चाइल्ड लाइन भी प्लेटफार्म पर लोगों को जागरूक करते नजर आए कि अगर किसी को भी अकेला, खोया हुआ अथवा बच्चों का ऐसा समूह जो एक या अधिक व्यक्ति उसे ले जा रहे हो, इस तरह का कहीं भी किसी को पता चले तो 1098 पर कॉल करके बाल सखा केंद्र को सूचना दे सकते हैं.
इसे भी पढ़े: बेतिया: नरकटियागंज में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, रोजाना 50 सिलेंडर की होगी रिफिलिंग
लोगों की सहायता के लिए बनाया गया हेल्पडेस्क
आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पटना जंक्शन पर लोगों को हमेशा जागरूक किया जाता है. इस कोरोना काल में रेल यात्रियों की सहूलियत के लिए पटना जंक्शन के करबिगहिया छोर पर हेल्प डेस्क बनाया गया है. जहां पर आरपीएफ की टीम के साथ साथ यूनिसेफ संस्था की मदद से हेल्प डेस्क बनाया गया है. जहां पर कोई भी यात्री मेडिकल से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि जैसे पटना शहर में पहुंचे यात्रियों को ऑक्सीजन की जरूरत हो या हॉस्पिटल की जानकारी लेनी हो. वो हेल्प डेस्क से नंबर लेकर पता कर सकते है. आरपीएफ लोगों को मदद करने के लिए इसकी शुरुआत की है. जिस से लोगों को सहूलियत भी हो रहा है. यूनिसेफ के तरफ से एक एम्बुलेंस पटना जंक्शन पर रखा गया है.