ETV Bharat / state

पटना: शराब तस्करों की अब खैर नहीं, रेल पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद

जिले में विधानसभा चुनाव नजदीक आने से शराब तस्करों के हौसले और भी बुलंद हो गए हैं. इन दिनों आरपीएफ और जीआरपी के जवान आए दिन शराब के खेप बरामद कर रहे हैं. वहीं रेलवे पुलिस ट्रेन के अंदर और आउटर पर सादे लिबास में तैनात रहते हैं, जिससे तस्करों को आसानी से पकड़ा जा सके.

railway police alert for liquor smuggler
शराब तस्कर को लेकर पुलिस अलर्ट
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 9:19 AM IST

Updated : Sep 21, 2020, 1:11 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अवैध शराब व्यापारी शराब की खेप लाने की फिराक में जुटे हुए हैं. आरपीएफ और जीआरपी के जवान आए दिन पटना जंक्शन या फिर राजेंद्र नगर जंक्शन से शराब की खेप बरामद कर रहे हैं. कई बार रेल पुलिस की गिरफ्त में शराब माफिया भी आ चुके हैं. पटना जंक्शन पर मौजूद जीआरपी प्रभारी रवि प्रकाश सिंह बताते हैं कि रेल पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.


आउटर सिग्नल पर खड़े किए गए पुकिसकर्मी
पटना जंक्शन स्टेट जीआरपी प्रभारी रवि प्रकाश सिंह बताते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए रेल पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. शराब की खेप रेल के जरिए बिहार न पहुंच पाए इसको लेकर रेल पुलिस की टीम सादे लिबास में आउटर सिग्नल पर खड़ी रहती है. यदि शराब माफियों के माध्यम से आउटर सिग्नल पर ट्रेन रोककर शराब उतारने की कवायद शुरू की जाती है, तो मौके पर मौजूद सादे लिबास में पुलिसकर्मी इसकी सूचना जीआरसी को देते हैं और वे लोग शराब उतार रहे शराब माफियाओं पर कार्रवाई करते हैं.

देखें रिपोर्ट.


कई पॉइंट्स किए गए हैं चिन्हित
रवि प्रकाश सिंह कहते हैं कि हाल के दिनों में आर ब्लॉक में हुए शराब माफिया और पुलिस मुठभेड़ मामले को लेकर भी रेल पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है. ऐसे कई पॉइंट को रेलवे पुलिस ने चिन्हित किया है, जहां शराब माफिया ट्रेन की स्पीड कम होते ही शराब की खेप उतारते है. उन पॉइंटस पर भी रेल पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.


ट्रेन में मौजूद रहते है सादे लिबास में रेल पुलिस के जवान
जीआरपी प्रभारी रवि ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुगलसराय से ही सादे लिबास में पुलिसकर्मी ट्रेनों पर सफर करते हैं. इस दौरान उन्हें जिस सामानों पर शक होता है, पुलिस के जवान ट्रेन में मौजूद सामानों और व्यक्ति की जांच शुरू कर देते हैं. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कई हजार लीटर शराब बरामद किया है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अवैध शराब व्यापारी शराब की खेप लाने की फिराक में जुटे हुए हैं. आरपीएफ और जीआरपी के जवान आए दिन पटना जंक्शन या फिर राजेंद्र नगर जंक्शन से शराब की खेप बरामद कर रहे हैं. कई बार रेल पुलिस की गिरफ्त में शराब माफिया भी आ चुके हैं. पटना जंक्शन पर मौजूद जीआरपी प्रभारी रवि प्रकाश सिंह बताते हैं कि रेल पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.


आउटर सिग्नल पर खड़े किए गए पुकिसकर्मी
पटना जंक्शन स्टेट जीआरपी प्रभारी रवि प्रकाश सिंह बताते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए रेल पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. शराब की खेप रेल के जरिए बिहार न पहुंच पाए इसको लेकर रेल पुलिस की टीम सादे लिबास में आउटर सिग्नल पर खड़ी रहती है. यदि शराब माफियों के माध्यम से आउटर सिग्नल पर ट्रेन रोककर शराब उतारने की कवायद शुरू की जाती है, तो मौके पर मौजूद सादे लिबास में पुलिसकर्मी इसकी सूचना जीआरसी को देते हैं और वे लोग शराब उतार रहे शराब माफियाओं पर कार्रवाई करते हैं.

देखें रिपोर्ट.


कई पॉइंट्स किए गए हैं चिन्हित
रवि प्रकाश सिंह कहते हैं कि हाल के दिनों में आर ब्लॉक में हुए शराब माफिया और पुलिस मुठभेड़ मामले को लेकर भी रेल पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है. ऐसे कई पॉइंट को रेलवे पुलिस ने चिन्हित किया है, जहां शराब माफिया ट्रेन की स्पीड कम होते ही शराब की खेप उतारते है. उन पॉइंटस पर भी रेल पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.


ट्रेन में मौजूद रहते है सादे लिबास में रेल पुलिस के जवान
जीआरपी प्रभारी रवि ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुगलसराय से ही सादे लिबास में पुलिसकर्मी ट्रेनों पर सफर करते हैं. इस दौरान उन्हें जिस सामानों पर शक होता है, पुलिस के जवान ट्रेन में मौजूद सामानों और व्यक्ति की जांच शुरू कर देते हैं. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कई हजार लीटर शराब बरामद किया है.

Last Updated : Sep 21, 2020, 1:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.