ETV Bharat / state

सांसद रामकृपाल के सवालों पर रेल मंत्री ने लोकसभा में कई प्रश्नों के दिए जवाब

लोकसभा में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सांसद रामकृपाल यादव के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि राज्य सरकारों की चिंताओं और सुझावों को ध्यान में रखते हुए इस समय केवल विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं. 12 मार्च 2021 की स्थिति के अनुसार भारतीय रेल ने कुल 8,474 ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है.

नई दिल्ली
नई दिल्ली
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 5:11 PM IST

नई दिल्ली/ पटना: तारांकित प्रश्न के माध्यम से पाटलिपुत्र सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने बुधवार को भारत के रेल मंत्री पीयूष गोयल से रेल किराया अधिक होने समेत कोरोनाकाल में चलायी जा रही ट्रेनों से संबंधित कई प्रश्न किए. जिसके जवाब में रेल मंत्री ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी को रोकने के लिए भारतीय रेल ने 23 मार्च 2020 से सभी नियमित यात्री ट्रेनों को चलाना बंद कर दिया था. राज्य सरकारों की चिंताओं और सुझावों को ध्यान में रखते हुए इस समय केवल विशेष रेलगाड़ियां ही चलाई जा रही हैं.

रेल मंत्री पीयूष गोयल
रेल मंत्री पीयूष गोयल

ये भी पढ़ें- पंचायती राज मंत्री ने अपने बर्ताव के लिए विधानसभा अध्यक्ष से मांगी माफी

8,474 ट्रेनों का परिचालन शुरू
सेवाओं की संख्या चरणबद्ध तरीके से बढ़ाई जा रही है. 12 मार्च 2021 की स्थिति के अनुसार भारतीय रेल ने कुल 8,474 ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है. जिसमें 2,328 मेल, एक्सप्रेस गाड़ियां और 784 यात्री गाड़ियां शामिल हैं.

बरती जा रही है सावधानी
कोविड-19 से पहले यात्रियों के लिए दो प्रकार की गाड़ियां चलाई जा रहीं थी. वैश्विक महामारी को देखते हुए लंबी दूरी वाली मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों में अनारक्षित द्वितीय श्रेणी को आरक्षित द्वितीय श्रेणी के रूप में घोषित किया गया है. विशेष रेलगाड़ियों में भुगतान के आधार पर केवल रेडी टू ईट भोजन, प्रोपराइटरी आर्टिकल डिपो (पीएडी) आइटम, बोतलबंद पीने का पानी और पेय पदार्थों का प्रावधान किया गया है.

ये भी पढ़ें- पार्टी में अनदेखी पर राजीव रंजन का छलका दर्द, नेतृत्व पर उठाए सवाल, कहा- खोखले हैं समावेशी विकास के दावे

गाड़ियों में खानपान सेवाएं उपलब्ध
गाड़ियों में खानपान सेवाएं पेंट्रीकार और ट्रेन साइड वेंडिंग के जरिए मुहैया कराया जाता है. इसके अतिरिक्त गाड़ियों में यात्रियों को ई-खानपान सेवाओं के जरिए उनकी पसंद के भोजन का ऑर्डर देने की सुविधा है. मार्गवर्ती स्टेशनों पर स्थैतिक इकाइयों से भी खाद्य पदार्थ खरीदने की सुविधा उपलब्ध है.

नई दिल्ली/ पटना: तारांकित प्रश्न के माध्यम से पाटलिपुत्र सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने बुधवार को भारत के रेल मंत्री पीयूष गोयल से रेल किराया अधिक होने समेत कोरोनाकाल में चलायी जा रही ट्रेनों से संबंधित कई प्रश्न किए. जिसके जवाब में रेल मंत्री ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी को रोकने के लिए भारतीय रेल ने 23 मार्च 2020 से सभी नियमित यात्री ट्रेनों को चलाना बंद कर दिया था. राज्य सरकारों की चिंताओं और सुझावों को ध्यान में रखते हुए इस समय केवल विशेष रेलगाड़ियां ही चलाई जा रही हैं.

रेल मंत्री पीयूष गोयल
रेल मंत्री पीयूष गोयल

ये भी पढ़ें- पंचायती राज मंत्री ने अपने बर्ताव के लिए विधानसभा अध्यक्ष से मांगी माफी

8,474 ट्रेनों का परिचालन शुरू
सेवाओं की संख्या चरणबद्ध तरीके से बढ़ाई जा रही है. 12 मार्च 2021 की स्थिति के अनुसार भारतीय रेल ने कुल 8,474 ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है. जिसमें 2,328 मेल, एक्सप्रेस गाड़ियां और 784 यात्री गाड़ियां शामिल हैं.

बरती जा रही है सावधानी
कोविड-19 से पहले यात्रियों के लिए दो प्रकार की गाड़ियां चलाई जा रहीं थी. वैश्विक महामारी को देखते हुए लंबी दूरी वाली मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों में अनारक्षित द्वितीय श्रेणी को आरक्षित द्वितीय श्रेणी के रूप में घोषित किया गया है. विशेष रेलगाड़ियों में भुगतान के आधार पर केवल रेडी टू ईट भोजन, प्रोपराइटरी आर्टिकल डिपो (पीएडी) आइटम, बोतलबंद पीने का पानी और पेय पदार्थों का प्रावधान किया गया है.

ये भी पढ़ें- पार्टी में अनदेखी पर राजीव रंजन का छलका दर्द, नेतृत्व पर उठाए सवाल, कहा- खोखले हैं समावेशी विकास के दावे

गाड़ियों में खानपान सेवाएं उपलब्ध
गाड़ियों में खानपान सेवाएं पेंट्रीकार और ट्रेन साइड वेंडिंग के जरिए मुहैया कराया जाता है. इसके अतिरिक्त गाड़ियों में यात्रियों को ई-खानपान सेवाओं के जरिए उनकी पसंद के भोजन का ऑर्डर देने की सुविधा है. मार्गवर्ती स्टेशनों पर स्थैतिक इकाइयों से भी खाद्य पदार्थ खरीदने की सुविधा उपलब्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.