ETV Bharat / state

रेलवे मना रहा है स्वच्छता पखवाड़ा, स्टेशन एवं ट्रेनों में साफ-सफाई के लिए कर रहा है जागरूक

स्वच्छता को जन-आंदोलन का रूप देने के उद्देश्य से भारतीय रेल की ओर से देश भर में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान रेलवे की ओर से कई प्रकार का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत यात्रियों को स्टेशनों एवं ट्रेनों में साफ-सफाई को बनाये रखने के प्रति उन्हें जागरूक किया जा रहा है.

स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत मिशन
स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत मिशन
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 2:16 PM IST

हाजीपुरः आगामी गांधी जयंती को लेकर पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर (East Central Railway द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन मुख्यालय के अलावा सभी पांचों रेल मंडलों में जारी है. 'स्वच्छता पखवाड़ा' 16 सितंबर से प्रारंभ हुआ है. इसका समापन गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को होगा. स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Rail Swachh Bharat Mission) के तहत स्वच्छता को जन-आंदोलन का रूप देने के उद्देश्य से भारतीय रेल की ओर से इसके लिए व्यापक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-19 सितंबर से इन 12 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन फिर से हो रहा है शुरू, देखें पूरी लिस्ट

स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान स्टेशन परिसरों एवं ट्रेनों में स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता प्रतियोगिता, निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन हो रहा है. स्वच्छता पखवाड़ा के पहले दिन पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा के दिशा-निर्देश पर स्वच्छता पखवाड़ा का शुरुआत किया गया. अपर महाप्रबंधक अशोक कुमार द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता का शपथ दिलाया गया. इस अवसर रेल कर्मियों ने अपने परिवेश को स्वच्छ रखने एवं श्रमदान कर इस मुहिम में अपने योगदान का संकल्प लिया.

हाजीपुर मुख्यालय परिसर में अधिकारियों एवं रेलकर्मियों द्वारा परिसर को स्वच्छ रखने हेतु सांकेतिक सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया. साथ ही इस पर मुख्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया. इसी क्रम में रेल परिसर तथा उनके आस-पास बेहतर स्वच्छ वातारण बनाने के लिए स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत के स्लोगन के साथ स्काउट एंड गाईड द्वारा फेरी निकाली गयी. भारतीय रेल द्वारा प्रति वर्ष स्वच्छता पखवाड़ा के अलावा निरंतर अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिससे यात्रियों में स्टेशन एवं ट्रेनों में साफ-सफाई को बनाये रखने के प्रति उन्हें जागरूक किया जा सके.

इसे भी पढ़ें- अंदर बैठी रही महिला और बच्ची, कार को क्रेन से उठाकर ले गई पटना ट्रैफिक पुलिस

हाजीपुरः आगामी गांधी जयंती को लेकर पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर (East Central Railway द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन मुख्यालय के अलावा सभी पांचों रेल मंडलों में जारी है. 'स्वच्छता पखवाड़ा' 16 सितंबर से प्रारंभ हुआ है. इसका समापन गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को होगा. स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Rail Swachh Bharat Mission) के तहत स्वच्छता को जन-आंदोलन का रूप देने के उद्देश्य से भारतीय रेल की ओर से इसके लिए व्यापक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-19 सितंबर से इन 12 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन फिर से हो रहा है शुरू, देखें पूरी लिस्ट

स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान स्टेशन परिसरों एवं ट्रेनों में स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता प्रतियोगिता, निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन हो रहा है. स्वच्छता पखवाड़ा के पहले दिन पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा के दिशा-निर्देश पर स्वच्छता पखवाड़ा का शुरुआत किया गया. अपर महाप्रबंधक अशोक कुमार द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता का शपथ दिलाया गया. इस अवसर रेल कर्मियों ने अपने परिवेश को स्वच्छ रखने एवं श्रमदान कर इस मुहिम में अपने योगदान का संकल्प लिया.

हाजीपुर मुख्यालय परिसर में अधिकारियों एवं रेलकर्मियों द्वारा परिसर को स्वच्छ रखने हेतु सांकेतिक सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया. साथ ही इस पर मुख्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया. इसी क्रम में रेल परिसर तथा उनके आस-पास बेहतर स्वच्छ वातारण बनाने के लिए स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत के स्लोगन के साथ स्काउट एंड गाईड द्वारा फेरी निकाली गयी. भारतीय रेल द्वारा प्रति वर्ष स्वच्छता पखवाड़ा के अलावा निरंतर अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिससे यात्रियों में स्टेशन एवं ट्रेनों में साफ-सफाई को बनाये रखने के प्रति उन्हें जागरूक किया जा सके.

इसे भी पढ़ें- अंदर बैठी रही महिला और बच्ची, कार को क्रेन से उठाकर ले गई पटना ट्रैफिक पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.