ETV Bharat / state

बच्चे, बुजुर्ग और बीमार यात्री फिलहाल श्रमिक स्पेशल से यात्रा ना करें- भारतीय रेल - bihar lockdown news

राजेश कुमार ने बताया कि भारतीय रेल इन दिनों देश भर में प्रतिदिन कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. ताकि प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया जा सके. इस महामारी के दौरान पहले से अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों की यात्रा करने से स्वास्थ्य को खतरा बढ़ जाता है.

Patna
Patna
author img

By

Published : May 29, 2020, 8:18 PM IST

पटनाः भारतीय रेल ने बच्चे, बुजुर्ग, गंभीर बीमारी वाले मरीज और गर्भवती महिलाओं से फिलहाल श्रमिक स्पेशल ट्रेन से यात्रा करने से परहेज करने की अपील की है. ट्रेन में मरीजों की यात्रा के दौरान मौत की घटनाएं सामने आने के बाद ये अपील की गई है.

स्वास्थ्य और सुरक्षा जरूरी
रेलवे की ओर से पूर्व मध्य रेल के पीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि पूर्व ग्रसित बीमारी (जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, कर्करोग, कम प्रतिरक्षा वाले व्यक्ति), गर्भवती महिलाएं, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और 65 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए जब तक अत्यंत आवश्यक न हो, रेल यात्रा करने से बचें.

श्रमिक स्पेशल ट्रेनें
राजेश कुमार ने बताया कि भारतीय रेल इन दिनों देश भर में प्रतिदिन कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. ताकि प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया जा सके. इस महामारी के दौरान पहले से अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों की यात्रा करने से स्वास्थ्य को खतरा बढ़ जाता है. हाल के दिनों में ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं.

देखें रिपोर्ट

यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता
पीआरओ ने कहा कि लोगों को निर्बाध रूप से रेल सेवा मिलती रहे, इसके लिए रेलकर्मी चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे यात्रियों की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है और इसके लिए सभी देशवासियों का सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने किसी भी कठिनाई या आकस्मिक स्थिति में रेल परिवार से संपर्क करने में हिचकिचाएं नहीं.

गंभीर बीमारियों की जानकारी
राजेश कुमार ने बताया कि अगर किसी को ट्रेन में मेडिकल इमरजेंसी आती है तो वह तुरंत टोल फ्री नंबर-139 और 138 पर कॉल करके इसकी सूचना दें. इसके साथ ही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों से उनके गंभीर बीमारियों की जानकारी रेलवे से साझा करने के लिए कहा गया है.

पटनाः भारतीय रेल ने बच्चे, बुजुर्ग, गंभीर बीमारी वाले मरीज और गर्भवती महिलाओं से फिलहाल श्रमिक स्पेशल ट्रेन से यात्रा करने से परहेज करने की अपील की है. ट्रेन में मरीजों की यात्रा के दौरान मौत की घटनाएं सामने आने के बाद ये अपील की गई है.

स्वास्थ्य और सुरक्षा जरूरी
रेलवे की ओर से पूर्व मध्य रेल के पीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि पूर्व ग्रसित बीमारी (जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, कर्करोग, कम प्रतिरक्षा वाले व्यक्ति), गर्भवती महिलाएं, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और 65 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए जब तक अत्यंत आवश्यक न हो, रेल यात्रा करने से बचें.

श्रमिक स्पेशल ट्रेनें
राजेश कुमार ने बताया कि भारतीय रेल इन दिनों देश भर में प्रतिदिन कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. ताकि प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया जा सके. इस महामारी के दौरान पहले से अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों की यात्रा करने से स्वास्थ्य को खतरा बढ़ जाता है. हाल के दिनों में ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं.

देखें रिपोर्ट

यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता
पीआरओ ने कहा कि लोगों को निर्बाध रूप से रेल सेवा मिलती रहे, इसके लिए रेलकर्मी चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे यात्रियों की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है और इसके लिए सभी देशवासियों का सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने किसी भी कठिनाई या आकस्मिक स्थिति में रेल परिवार से संपर्क करने में हिचकिचाएं नहीं.

गंभीर बीमारियों की जानकारी
राजेश कुमार ने बताया कि अगर किसी को ट्रेन में मेडिकल इमरजेंसी आती है तो वह तुरंत टोल फ्री नंबर-139 और 138 पर कॉल करके इसकी सूचना दें. इसके साथ ही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों से उनके गंभीर बीमारियों की जानकारी रेलवे से साझा करने के लिए कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.