पटना: राजधानी के सभी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस एक्शन में दिख रही है. पूर्वी रेल डीएसपी यात्रियों की सुरक्षा सहित कई बिंदुओं को लेकर बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ रेल पुलिस के कई अधिकारी मौजूद रहे.
राजधानी के बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर रेल डीएसपी भगवान प्रसाद पहुंचे. यहां यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा लिया. साथ ही ट्रेनों के माध्यम से शराब तस्करी पर रोक लगाने को लेकर भी निरीक्षण किए. वो इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों का स्कॉट चेकिंग किए और यात्रियों से सुविधाओं को लेकर फीडबैक भी लिए.
ये भी पढ़ें: पटना: बारात के लिए जा रहे दुल्हे को मारी गोली, मौत
'यात्रियों की सुरक्षा है महत्वपूर्ण'
बता दें कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बाद भी शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर ट्रेनों के माध्यम से हो रही है. इसको लेकर रेल पुलिस विशेष अभियान चला रही है. वहीं, रेल डीएसपी भगवान प्रसाद ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर पटना जोन के रेल एडीजी के निर्देशानुसार ट्रेनों में स्कॉट चेकिंग की जा रही है. रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर ये कदम उठाए गए हैं.