पटना: जिले के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र में अवैध बालू खनन के खिलाफ जिला खनन विभाग और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त करवाई की है. स्पेशल टीम ने सिगोडी थाना क्षेत्र के नरौली नोनियाचक पुनपुन नदी बालू घाट पर छापेमारी कर 13 ट्रैक्टर जप्त किया है.
13 ट्रैक्टर को किया गया जब्त
जिला खनन इंस्पेक्टर सुधांशु कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुनपुन नदी से बालू अवैध खनन कर परिवहन करने की गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर एक जांच टीम का गठन किया गया. इसके साथ ही पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के पुनपुन नदी बालू घाट पर पुलिस की सहयोग से छापेमारी की गई. इस दौरान अवैध बालू परिवहन करने के आरोप में 13 ट्रैक्टर, जो कि, बालू से लोड था उसे जप्त किया गया है. इसके साथ ही जप्त ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ खनन विभाग एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
ग्रामीणों को होती है परेशोनी
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के दो असमाजिक तत्व नरौली नोनियाचक पुनपुन नदी पर महीनों से गलत चालान देकर अवैध रूप से बालू का परिवहन करा रहे थे. इसके कारण सरकार को प्रतिदिन लाखों का चूना लग रहा था. वहीं नदी में कटाव होने से ग्रामीणों को नुकसान उठाना पड़ता है. यादव ने बताया कि ग्रामीणों ने कई बार अवैध बालू खनन की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है. लेकिन खनन का कार्य बेखौफ जारी रहा. वही ग्रामीणों के मना करने पर असामाजिक तत्वों ने धमकी देते हुए अंजाम भुगतने की चेतावनी देते हैं.
ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
सिगोडी थाना में सभी जप्त ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ खनन विभाग ने एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी 13 ट्रैक्टर को सिगोडी पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जिला खनन इंस्पेक्टर सुधांशु कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुनपुन नदी से बालू अवैध खनन कर परिवहन करने की गुप्त सूचना मिली थी. वहीं सूचना के आधार पर एक जांच टीम का गठन कर पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के पुनपुन नदी बालू घाट पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई है.