ETV Bharat / state

पटना: नौबतपुर में अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी, 7 ट्रैक्टर जब्त

राजधानी के नौबतपुर में बालू माफिया रोजाना सरकार को लाखों का चूना लगाकर खुद मालामाल हो रहे हैं. खनन विभाग की टीम ने छापेमारी कर बुधवार को बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.

नौबतपुर में अवैध बालू खनन पर कार्रवाई
नौबतपुर में अवैध बालू खनन पर कार्रवाई
author img

By

Published : May 26, 2021, 1:00 PM IST

पटना: राज्य में बालू उत्खनन बंद होने के बाद भी बालू माफियाओं के जरिए अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में बालू माफिया खुलेआम अवैध खनन कर रहे हैं. वहीं, बुधवार को जिला खनन विभाग और स्थानीय पुलिस ने नौबतपुर के पितवास गांव के पुनपुन नदी के पास अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान मौके से 7 ट्रैक्टर जब्त किये गये.

ये भी पढ़ें : पटना: प्रदेश में ब्लैक फंगस के 27 नए मामलों की पुष्टि, मंगलवार को छह की मौत

ट्रैक्टर ड्राइवर मौके हुए फरार
वहीं, आठ ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गये. 7 ट्रैक्टर को थाने लाया गया. इसके अलावा नौबतपुर थाने के पास स्थित एनएच 139 पर जिला खनन विभाग के अधिकारी राजेश कुशवाहा द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

अभियान के दौरान ओवरलोड बालू लेकर आ रहे 2 ट्रकों को पकड़ कर खनन विभाग ने करीब एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. खनन विभाग की इस कार्रवाई से ओवरलोड वाहन संचालकों में हड़कंप मच गया है

इसे भी पढ़ें : पटना: 'यास' तूफान को लेकर आपदा विभाग तैयार, NDRF, SDRF की 22 टीमें तैनात

लगातार की जा रही कार्रवाई
इस संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि जब्त ट्रैक्टरों को खनन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है. विभाग के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पिछले कई दिनों से नौबतपुर थाना इलाके में खनन विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई चल रही है.

'नौबतपुर में अवैध बालू का खनन और बिना चालान के बालू उठाव की सूचना मिल रही थी. इसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई के बाद मौके से 7 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. साथ ही दो ओवरलोडेड ट्रकों को जब्त कर लगभग एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया.' :- राजेश कुशवाहा, जिला खनन पदाधिकारी

पटना: राज्य में बालू उत्खनन बंद होने के बाद भी बालू माफियाओं के जरिए अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में बालू माफिया खुलेआम अवैध खनन कर रहे हैं. वहीं, बुधवार को जिला खनन विभाग और स्थानीय पुलिस ने नौबतपुर के पितवास गांव के पुनपुन नदी के पास अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान मौके से 7 ट्रैक्टर जब्त किये गये.

ये भी पढ़ें : पटना: प्रदेश में ब्लैक फंगस के 27 नए मामलों की पुष्टि, मंगलवार को छह की मौत

ट्रैक्टर ड्राइवर मौके हुए फरार
वहीं, आठ ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गये. 7 ट्रैक्टर को थाने लाया गया. इसके अलावा नौबतपुर थाने के पास स्थित एनएच 139 पर जिला खनन विभाग के अधिकारी राजेश कुशवाहा द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

अभियान के दौरान ओवरलोड बालू लेकर आ रहे 2 ट्रकों को पकड़ कर खनन विभाग ने करीब एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. खनन विभाग की इस कार्रवाई से ओवरलोड वाहन संचालकों में हड़कंप मच गया है

इसे भी पढ़ें : पटना: 'यास' तूफान को लेकर आपदा विभाग तैयार, NDRF, SDRF की 22 टीमें तैनात

लगातार की जा रही कार्रवाई
इस संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि जब्त ट्रैक्टरों को खनन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है. विभाग के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पिछले कई दिनों से नौबतपुर थाना इलाके में खनन विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई चल रही है.

'नौबतपुर में अवैध बालू का खनन और बिना चालान के बालू उठाव की सूचना मिल रही थी. इसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई के बाद मौके से 7 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. साथ ही दो ओवरलोडेड ट्रकों को जब्त कर लगभग एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया.' :- राजेश कुशवाहा, जिला खनन पदाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.