पटना (मसौढ़ी): दिवाली आते ही गांव से लेकर शहर तक जुए का बाजार गर्म हो गया है. मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन दिनों जुए की महफिल सज गयी है. जहां जुआरियों का दांव जुए में लग रहा है. यूं तो जुए का खेल पूरे साल चलता रहता है. लेकिन दीपावली आते ही जुआरियों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाती है.
जुए खेलने का चलन
शहर के कई जगहों पर बड़े पैमाने पर जुए का खेल रात भर चलता रहता है. जहां दांव लाखों में चलते हैं. हालांकि पुलिस जुआ खेलने वालों पर कड़ी नजर रखने का दावा कर रही है. मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ताश के पत्तों से जुए खेलने का चलन है. जिसमें शहर के कई हिस्सों और ग्रामीण इलाकों में जुए का खेल चलता रहता है.
छापेमारी कर रही पुलिस
दिन के उजाले हो या रात का अंधेरा जुआ का दौर इन दिनों वृहद रूप में चल रहा है. वहीं पुलिस छापेमारी कर जुआरियों को पकड़ने में जुटी है. गांव से लेकर शहर तक कई जगहों पर छोटे-बड़े रूप में जुआ खेलने में लोग लगे हुए हैं.
जुए से हारे हुए कुछ नवयुवक शहर में चोरी की घटना में इजाफा भी होने लगा है. जिसको लेकर पुलिस सक्रिय है और लगातार जुए के अड्डे पर छापेमारी कर रही है.