पटनाः बिहार में चुनावी समर अपने चरम पर है. एक के बाद एक लगातार पीएम मोदी और राहुल गांधी जनसभाएं कर रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर 3 और 4 नवंबर को बिहार में जनसभाएं करेंगे.
3 और 4 नवंबर को राहुल गांधी की चुनावी सभा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार सीमांचल के क्षेत्रों में हुंकार भरेंगे. 3 नवंबर को वो किशनगंज और कटिहार में चुनावी सभा करेंगे. जबकि 4 नवंबर को अररिया और मधेपुरा में उनकी चुनावी सभा होगी. खबर यह भी है कि 3 तारीख को राहुल गांधी बिहार में ही रह सकते हैं.
राहुल गांधी के साथ मंच पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी साथ होंगे. 3 नवंबर को बिहार में दूसरे चरण का मतदान भी होगा. पिछली बार पहले चरण के मतदान के दिन भी राहुल गांधी और पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया था.
![कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला व अन्य](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-rahulraily-7203553_02112020080035_0211f_00052_147.jpg)
94 सीटों पर होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
बता दें कि 3 नवंबर को 17 जिलों कि 94 सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. इसमें पटना में 9, नालंदा में 7, भागलपुर में 5, खगड़िया में 4, बेगूसराय में 7, समस्तीपुर में 5, वैशाली में 4, सारण में 10, सीवान में 8, गोपालगंज में 6, मुजफ्फरपुर में 5, दरभंगा में 5, मधुबनी में 4, सीतामढ़ी में 3, शिवहर में एक, पूर्वी चंपारण में 6, पश्चिमी चंपारण में 3 सीटों पर मतदान होगा.