पटना : बिहार की राजधानी पटना में सियासी पारा अभी काफी गरम है. इसी कड़ी में नित्यानंद राय ने राहुल गांधी को आड़े हाथो लेते हुए कांग्रेस की संस्कृति और संस्कार पर सवाल उठाया है. नित्यानंद राय ने सीधे राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि सदन में जो कुछ भी राहुल गांधी ने करतूत की, वह उनके कुसंस्कार का परिचायक है. उन्होंने कहा कि सदन के अंदर जो कुछ हुआ वह भारतीय संस्कृति में कहीं से उचित नहीं है.
'राहुल गांधी का कारनामा अशोभनीय' : गृह राज्य मंत्री ने कहा कि सदन में महिला सांसद भी मौजूद थी. उन्हें इस बात को सोचना चाहिए कि आखिर वह क्या कुछ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति हमेशा महिलाओं का सम्मान करती रही है. राहुल गांधी को इसका ज्ञान ही नहीं है. यही कारण है कि सदन के अंदर इस तरह की एक्टिविटी वह लगातार करते रहते हैं जो अशोभनीय है. जनता ऐसे व्यवहार करने वाले को सही समय पर जवाब देगी.
"जिस तरह राहुल गांधी ने हाथ उठाकर अपने मुंह में सटा कर हवा में लहराया. यह करतब घोर आपत्तिजनक है. कांग्रेस इस पर सफाई दे. उन्होंने कहीं ना कहीं अपने संस्कारों का परिचय दिया है. राहुल गांधी को पता ही नहीं है कि हिंदुस्तान में महिलाओं को देवी के रूप में देखते हैं".- नित्यानंद राय, गृह राज्य मंत्री
हाथ जोड़ कर नीतीश कुमार से की विनती : जिस तरह से दरभंगा एम्स को लेकर बिहार में राजनीति हो रही है. इस पर भी नित्यानंद राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी और साफ-साफ कहा कि नीतीश सरकार दरभंगा एम्स को लटकाने का काम कर रही है. जानबूझकर ऐसा बिहार में किया जा रहा है. नीतीश कुमार नहीं चाहते हैं कि इसका क्रेडिट प्रधानमंत्री को जाए और इसीलिए लगातार दरभंगा एम्स को लेकर वह सियासत कर रहे हैं. उन्होंने हाथ जोड़कर विनती करते हुए कहा कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से विनती करते हैं कि वह जल्द से जल्द दरभंगा एम्स का निर्माण करवाएं.
दरभंगा एम्स के लिए बीजेपी करेंगी आंदोलन : नित्यानंद राय ने कहा कि मैं नतमस्तक होकर आग्रह करता हूं कि मिथिलांचल का विकास होने दीजिए. अगर दरभंगा एम्स का कार्य जल्द से जल्द नहीं शुरू होगा तो भारतीय जनता पार्टी इसको लेकर आंदोलन करेगी. इसको लेकर हम लोगों को कितनी भी लाठी या गोली खाना पड़े हम लोग तैयार हैं, लेकिन हम लोग चाहते हैं कि दरभंगा एम्स को लेकर कोई राजनीति नहीं हो.