नई दिल्ली: सूत्रों के अनुसार लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान एनडीए में 43 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. उससे कम पर चिराग मानने को तैयार नहीं है. एनडीए में जदयू को ज्यादा तरजीह दी जा रही है, इससे भी वो नाराज हैं.
कुछ दिन पहले ही चिराग ने लोजपा कार्यकर्ताओं को कहा था कि हर परिस्थिति के लिए तैयार रहिये. एनडीए गठबंधन का स्वरूप बदल भी सकता है. बीजेपी की ओर से चिराग को मनाने की पूरी कोशिश की जा रही है. बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव दो बार जाकर चिराग से मिल भी चुके हैं.
कार्य मुक्त किए गए राघवेंद्र भारती
वहीं, मुंगेर के लोजपा के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र भारती ने बयान दिया था कि एनडीए गठबंधन अटूट है. यह बयान देने के बाद उनको पार्टी के सभी पदों से कार्य मुक्त कर दिया गया था. लोजपा की तरफ से बयान आया था कि गठबंधन पर बयान सिर्फ चिराग देंगे, गठबंधन को लेकर जो भी निर्णय लेना होगा, वो चिराग ही लेंगे.
राघवेंद्र भारती ने की चिराग से मुलाकात
वहीं शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे राघवेंद्र भारती ने चिराग से उनके आवास पर मुलाकात की है. चिराग ने उनकी सभी बातों को ध्यान पूर्वक सुना है. चिराग ने कहा कि राघवेंद्र लोजपा के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं. इन्होंने पार्टी के लिए काफी सक्रिय रूप से काम किया है. पार्टी भविष्य में जल्द ही इनको नयी जिम्मेदारी सौंपेगी.