पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम वक्त रह गया है. ऐसे में सत्तारुढ़ पार्टी जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर के जरिए आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा है. जैसे-जैसे चुनाव के समय नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे दोनों दलों के बीच जुबानी तल्ख बढ़ती जा रही है. वहीं, पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी सोशल मीडिया के जरिए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साध रही हैं.
जहां एक तरफ राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ट्विटर के जरिए एक के बाद नीतीश के खिलाफ नए-नए नारे गढ़ रहे हैं. वहीं, राबड़ी देवी जेडीयू की पोस्टर भाषा के जरिए ही हमला कर रही हैं. ट्विटर पर राबड़ी देवी ने एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसमें लालू बनाम नीतीश को दर्शाया गया है. एक तरफ लालू प्रसाद यादव को एकता अखंता का मंत्र देने वाला दिखाया गया है, वहीं जेडीयू अध्यक्ष और सूबे के सीएम नीतीश कुमार को स्वार्थ, छल और षडयंत्र वाला दर्शाया गया है. साथ ही राबड़ी ने नीतीश राज में अपराध, हत्या बेरोजगारी को लेकर भी निशाने पर लिया है.
राबड़ी देवी का ट्वीट
राबड़ी देवी ने तस्वीर पोस्ट करते हुए नीतीश सरकार को निशाने पर लिया है. पोस्ट में पूर्व सीएम ने लिखा, 'वो नफ़रत फैलाते हैं हम प्यार. वो अलग करते हैं, हम साथ लाते हैं. 2020 हटाओ नीतीश.'
-
वो नफ़रत फैलाते हैं हम प्यार।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) January 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वो अलग करते हैं ,हम साथ लाते हैं।
#2020_हटाओ_नीतीश pic.twitter.com/NvSnOD4ZX9
">वो नफ़रत फैलाते हैं हम प्यार।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) January 5, 2020
वो अलग करते हैं ,हम साथ लाते हैं।
#2020_हटाओ_नीतीश pic.twitter.com/NvSnOD4ZX9वो नफ़रत फैलाते हैं हम प्यार।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) January 5, 2020
वो अलग करते हैं ,हम साथ लाते हैं।
#2020_हटाओ_नीतीश pic.twitter.com/NvSnOD4ZX9
लालू का स्लोगन, दो हज़ार बीस हटाओ नीतीश
आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने नये साल में पार्टी को नया नारा दिया है दो हज़ार बीस हटाओ नीतीश. जिसके बाद आरजेडी के तमाम नेता आरजेडी पर हमलावर हैं. वहीं, आरजेडी की तरफ से राजधानी पटना में नीतीश के खिलाफ जगह-जगह पोस्टर लगाया गया है. बता दें कि 2015 में नीतीश कुमार महागठबंधन की तरफ से चुनाव लड़े थे. लेकिन कुछ ही महीने बाद उन्होंने गठबंधन से अलग होकर एनडीए के साथ सरकार बना ली. जिसके बाद आरजेडी नीतीश कुमार पर लगातार जनादेश का अपमान करने का आरोप लगाती रही है.