पटना: नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने सुशील कुमार मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि वह अपने बेटे को भी लावारिस घोषित करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को सुशील मोदी की संपत्ति की जांच करनी चाहिए.
सुशील मोदी पर साधा निशाना
राबड़ी देवी ने कहा कि पटना के लोदीपुर में जहां बड़ा मॉल बन रहा है, वह चर्च की जमीन है और वह सुशील मोदी के बेटे ने नाम पर है. उन्होंने कहा कि वहां इसका बोर्ड भी लगा है. अगर सुशील मोदी अपने भाई और बहन की तरह अपने बेटे से भी अपना रिश्ता तोड़ रहे हैं या उन्हें अपना खून नहीं मानते तो उन्हें इस बारे में सफाई देनी चाहिए.
CM और डीप्टी CM के संपत्ति की जांच की मांग
राबड़ी देवी ने कहा कि ये सरकार 20 साल पहले के मामले को उठाती है और लालू और उनके परिवार पर टीका टिप्पणी करती है. लेकिन अपने कारनामों को नहीं देखती है. बता दें कि विधान परिसर के बाहर विपक्ष लगातार प्रदर्शन करते हुए सीएम नीतीश कुमार और सुशील मोदी के संपत्ति की जांच की मांग कर रहा है.