ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'बिहार में दंगाइयों को उल्टा लटका कर सीधा कर देंगे..' अमित शाह के बयान पर राबड़ी देवी का पलटवार - Bihar Former CM Rabri Devi

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे के दौरान दंगाइयों को दी गई चेतावनी पर राजनीति गरमाई हुई है. नवादा में जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा था कि दंगाइयों को उल्टा लटाकर सीधा किया जाएगा. इसपर राबड़ी देवी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमित शाह खुद उल्टा हो जाएंगे.

Amit Shah himself will turn upside down
Amit Shah himself will turn upside down
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 1:08 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 1:16 PM IST

पूर्व सीएम राबड़ी देवी

पटना: रामनवमी के बाद बिहार के कई जिलों (सासाराम और नालंदा) में हिंसक घटनाएं हुई थी. उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नवादा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि दंगाइयों को उल्टा करके सीधा कर देंगे. इसपर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री सह विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने अमित शाह पर निशाना साधा है. दंगाइयों को उल्टा करके सीधा करने वाले शाह के बयान पर राबड़ी देवी ने कहा कि वो खुद उल्टा हो जाएंगे.

पढ़ें- Bihar Violence: बिहार के नालंदा और सासाराम में स्कूल-कॉलेज खुले, इंटरनेट सेवा बहाल

बोलीं राबड़ी देवी- 'अमित शाह खुद ही उल्टा हो जायेंगे': राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी दंगा कराने वाली पार्टी है. खुद दंगा करवाते हैं और फिर खुद ही हल्ला भी मचाते हैं. आरएसएस और बीजेपी के आदमी पूरे देश में दंगा करवा रहे हैं. सरकार दंगों की जांच करवाएगी, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

"बीजेपी दंगा कराती है और फिर खुद शोर मचाती है. दंगा कराने वाली पार्टी बीजेपी है. अमित शाह कहते हैं दंगा करने वालों को उल्टा करके सीधा कर देंगे. अमित शाह खुद उल्टा हो जाएंगे."- राबड़ी देवी, पूर्व सीएम, बिहार

सासाराम और नालंदा में हिंसा: दरअसल रामनवमी के अगले दिन रोहतास के सासाराम और नालंदा के बिहार शरीफ में हिंसा हुई थी.दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे. पथराव, आगजनी, फायरिंग की घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर कैंप किए हुए थे. सासाराम में तो हालात नियंत्रित हो चुके हैं लेकिन नालंदा में स्थिति को काबू में लाने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. धारा 144 लागू करना पड़ा. 2 अप्रैल का अमित शाह का सासाराम दौरा भी रद्द करना पड़ा था. इसके बाद अमित शाह ने नवादा जिले के हिसुआ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि दंगा करने वालों को उल्टा लटका देंगे और सीधा करेंगे. राबड़ी देवी ने अमित शाह के इसी बयान पर प्रतिक्रिया दी है.

पूर्व सीएम राबड़ी देवी

पटना: रामनवमी के बाद बिहार के कई जिलों (सासाराम और नालंदा) में हिंसक घटनाएं हुई थी. उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नवादा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि दंगाइयों को उल्टा करके सीधा कर देंगे. इसपर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री सह विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने अमित शाह पर निशाना साधा है. दंगाइयों को उल्टा करके सीधा करने वाले शाह के बयान पर राबड़ी देवी ने कहा कि वो खुद उल्टा हो जाएंगे.

पढ़ें- Bihar Violence: बिहार के नालंदा और सासाराम में स्कूल-कॉलेज खुले, इंटरनेट सेवा बहाल

बोलीं राबड़ी देवी- 'अमित शाह खुद ही उल्टा हो जायेंगे': राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी दंगा कराने वाली पार्टी है. खुद दंगा करवाते हैं और फिर खुद ही हल्ला भी मचाते हैं. आरएसएस और बीजेपी के आदमी पूरे देश में दंगा करवा रहे हैं. सरकार दंगों की जांच करवाएगी, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

"बीजेपी दंगा कराती है और फिर खुद शोर मचाती है. दंगा कराने वाली पार्टी बीजेपी है. अमित शाह कहते हैं दंगा करने वालों को उल्टा करके सीधा कर देंगे. अमित शाह खुद उल्टा हो जाएंगे."- राबड़ी देवी, पूर्व सीएम, बिहार

सासाराम और नालंदा में हिंसा: दरअसल रामनवमी के अगले दिन रोहतास के सासाराम और नालंदा के बिहार शरीफ में हिंसा हुई थी.दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे. पथराव, आगजनी, फायरिंग की घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर कैंप किए हुए थे. सासाराम में तो हालात नियंत्रित हो चुके हैं लेकिन नालंदा में स्थिति को काबू में लाने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. धारा 144 लागू करना पड़ा. 2 अप्रैल का अमित शाह का सासाराम दौरा भी रद्द करना पड़ा था. इसके बाद अमित शाह ने नवादा जिले के हिसुआ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि दंगा करने वालों को उल्टा लटका देंगे और सीधा करेंगे. राबड़ी देवी ने अमित शाह के इसी बयान पर प्रतिक्रिया दी है.

Last Updated : Apr 5, 2023, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.