पटना: राबड़ी आवास पर पहुंची सीबीआई की टीम ने लगभग पांच घंटे तक पूछताछ की और फिर निकल गई. इसके बाद बिहार विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए रवाना हो गईं. सदन में जैसे ही राबड़ी देवी से पत्रकारों ने सवाल किया कि आपके घर सीबीआई की टीम आई थी? आपसे पूछताछ की गई? इन सवालों को सुनते ही राबड़ी देवी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.
पढ़ें- CBI Questioning Rabri Devi: साइकिल से राबड़ी आवास पहुंचे तेज प्रताप यादव, मीडिया से बनाई दूरी
बोलीं राबड़ी देवी- 'सीबीआई हमारे पास आती रहती है': गुस्से में राबड़ी देवी ने कहा कि सीबीआई आई थी तो क्या करें. हमारे पास तो आते ही रहती है. उसके बाद राबड़ी देवी सीधे परिषद के अंदर चली गईं. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने भी डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछा कि सब गया? तेजश्वी ने सीएम नीतीश के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हां अभी सब गया. मम्मी अभी विधान परिषद पहुंची हैं. नीतीश जब विप से विधानसभा जा रहे थे, उसी दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव से मुलाकात के दौरान यह सवाल किया था.
'सीबीआई हमारे घर आई थी तो क्या करें. हमारे पास तो सीबीआई आते रहती है.'- राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद
पूरा मामला: बता दें कि जैसे ही राजद कार्यकर्ताओं को सीबीआई के आने का पता चला, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता राबड़ी आवास के बाहर जुट गए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसी बीच तेज प्रताप यादव भी साइकिल से राबड़ी आवास पहुंचे. लालू यादव पर रेल मंत्री रहते जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप है. मामला साल 2004 से 2009 का है. इस घोटाले में लालू, राबड़ी, उनकी दो बेटियों के साथ ही कुल 12 आरोपी हैं.