पटनाः बीते दिनों स्पीकर विजय सिन्हा और नीतीश कुमार में हुई नोकझोंक के बाद हालांकि दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो जाने का दावा किया जा रहा है. लेकिन विपक्ष अभी भी इस मुद्दे को लेकर सीएम नीतीश पर निशाना साध रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi On Nitish Kumar And Speaker Vijay Sinha Issue) ने बुधवार को विधान परिषद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए साफ तौर पर कहा कि किस तरह से सत्र का संचालन वर्तमान सरकार कर रही है, वह हर कोई देख रहा है. सरकार उनकी है, वह जिस तरह चलाएं, जैसा सदन चले उसके बारे में क्या कहना. लेकिन जो कुछ हो रहा है, वह ठीक नहीं है.
ये भी पढे़ंः ...तो CM नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा में हो गया Patch Up!
'बिना विधानसभा में जो मामला हुआ सीएम ने क्या कुछ किया, वह सब लोग देख रहे हैं. सरकार उनकी है वह जिस तरह चलाएं, जैसा सदन चले उसके बारे में हम क्या कहें. लेकिन जो कुछ हो रहा है, वह ठीक नहीं है. हम लोग विपक्ष में हैं, अपने तरीके से बात को सदन में कहते हैं अब सरकार उसका संज्ञान ले या नहीं ले हम लोग क्या कर सकते हैं'- राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री
'गिराया जा रहा विधायकों का मनोबल': जब उनसे जब पूछा गया कि कल रात में मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष की मुलाकात हुई. अब सुलह भी हो गई है, विधानसभा अध्यक्ष सदन में पहुंचे हुए हैं. इस पर उन्होंने कहा कि सदन की गरिमा और सत्ता पक्ष के विधायकों के मनोबल को भी गिराया जा रहा है. अभी जो मौजूदा स्थिति है, निश्चित तौर पर वह खराब है और सदन में जिस तरह का माहौल बना हुआ है, वह ठीक नहीं है.
विधानसभा में भड़क गए थे नीतीश : दरअसल, लखीसराय में विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले को लेकर विपक्षी दलों और बीजेपी के विधायक लगातार सदन में हंगामा कर रहे थे. ऐसे में सोमवार को सीएम ने सदन में कहा कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. बार-बार इस तरह से इस मुद्दे को सदन में उठाना सही नहीं है. हम न किसी को फंसाते हैं और न किसी को बचाते हैं. विशेषाधिकार समिति जो रिपोर्ट पेश करेगी, हम उस पर जरूर विचार करेंगे और देखेंगे की कौन सा पक्ष सही है. इस दौरान सीएम और विधानसभा अध्यक्ष के बीच तीखी बहस हुई थी.
ये भी पढ़ें - सीएम Vs स्पीकर प्रकरण: कहीं BJP से दुश्मनी कर NDA से एग्जिट का बहाना तो नहीं ढूंढ रहे हैं नीतीश!
स्पीकर पर बिफरे नीतीश: सीएम ने इस दौरान सदन में कहा था कि सिस्टम संविधान से चलता है. किसी भी क्राइम की रिपोर्ट कोर्ट में जाता है. सदन में नहीं जाता है. कृपया करके ज्यादा मत करिए जो चीज जिस का अधिकार है, उसको करने दीजिए. किसी तरह का भ्रम है तो बातचीत की जाएगी. इस मामले को अकारण आगे बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है. आप संविधान देख लीजिए संविधान क्या कहता है.
सदन में हुई इस घटना के बाद विपक्ष और बीजेपी के नेता लगातार सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधने लगे. मंगलवार को विजय सिन्हा सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए थे. उनके आसन पर नहीं बैठने से मामला तूल पकड़ने लगा था. उसके बाद मंगलवार की देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुपचुप तरीके से विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के साथ बैठक की. उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे बैठक में शामिल थे. जिसके बाद ये खबर सामने आई कि दोनों के बीच सुलह हो गई. अब कोई नाराजगी नहीं है. लेकिन सुलह को लेकर अब तक दोनों तरफ से किसी बड़े नेता का कोई बयान नहीं आया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP