पटनाः पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former CM Rabri Devi) ने सीएम नीतीश कुमार के उस बयान का जवाब दिया है जिसमें सीएम ने कहा था कि विपक्ष को जानकारी नहीं है, इसलिए वो समाज सुधार यात्रा अभियान (Samaj Sudhar Yatra Abhiyan) का विरोध कर रहे हैं. इस पर राबड़ी देवी ने कहा कि सबसे ज्यादा जानकार तो नीतीश कुमार ही हैं. वो तो अजादी के पहले जन्म लिए हैं, इसलिए सबसे ज्यादा समझदार वही हैं.
इसे भी पढ़ें- तेजस्वी का CM नीतीश पर बड़ा हमला , कहा- 'समाज सुधार' के नाम पर सिर्फ चल रहा है नौटंकी और दिखावा
मुख्यमंत्री नीतीश की समाज सुधार यात्रा पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में राबड़ी देवी ने कहा कि 'मुख्यमंत्री का जन्म आजादी से पहले हुआ है, इसीलिए सबसे समझदार वही हैं. और कोई कुछ नहीं जानता है कि समाज के लिए अच्छा क्या है, बुरा क्या है.'
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 दिसंबर से समाज सुधार अभियान पर निकले हैं. उन्होंने मोतिहारी से यात्रा की शुरुआत की थी. सीएम नीतीश की यह 13वीं यात्रा है. समाज सुधार यात्रा 15 जनवरी तक चलेगी. लेकिन विपक्ष कोरोना काल और ठंड के मौसम में हो रही इस यात्रा को सही नहीं मानता. विपक्ष का कहना है कि सरकार पहले खुद में सुधार लाए उसके बाद समाज सुधार यात्रा करे. इस पर नीतीश कुमार ने कहा था कि विपक्ष को कोई जानाकरी नहीं है, इसलिए ये लोग ऐसी बात करते हैं.
इसे भी पढ़ें- समाज सुधार अभियान: जाने क्यों गांधी की कर्मभूमि से एक बार नीतीश ने अभियान की शुरुआत की
वहीं, बिहार को विशेष राज्य के दर्जे पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम लोग इस मांग में उनके साथ हैं, बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग हमलोग भी हमेशा से करते रहे हैं. जब ये पूछा गया कि नीतीश की क्या मजबूरी है जो इस मांग को लेकर वो बीजेपी का जवाब नहीं दे पा रहे हैं, तो पूर्व सीएम ने कहा कि ये सब को पता है कि उनकी क्या मजबूरी है जो वो बीजेपी नेताओं की बात का जबाब नहीं देते.
बता दें कि जेडीयू की तरफ से लगातार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की जा रही है और केंद्र सरकार पर दबाव भी बना रही है. सीएम नीतीश कुमार खुद कई बार विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर चुके हैं. लेकिन केंद्र ने आज तक इस पर ध्यान नहीं दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने तो जेडीयू को दो टूक कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता. इसलिए जेडीयू बार-बार केंद्र से इसकी मांग न करे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP